Bhupen Hazarika: भूपेन दा की सोच ही नहीं, वैचारिकी भी जानें

Bhupen Hazarika: भूपेन दा का प्रत्यक्ष और प्रतिबद्ध सरोकार लोहिया द्वारा प्रतिपादित समाजवादी विचारधारा से था । वे लोहिया के उर्वरसीयम अभियानों से जुड़े हुए थे ।

Deepak Mishra
Published on: 9 Sept 2025 3:50 PM IST
Bhupen Hazarika Ideology
X

Bhupen Hazarika Ideology (Image Credit-Social Media)

Bhupen Hazarika: प्रधानमंत्री जी का भारतरत्न भूपेन हजारिका जी पर केंद्रित लेख पढ़ा । यह राजनीति की अच्छी परंपरा है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्रीजी की सार्वजनिक प्रशंसा करता हूं किन्तु यह लेख इसलिए मुझे अधूरा लगा क्योंकि इस लेख में श्रद्धेय भूपेन दा की सोच की तो चर्चा है लेकिन वैचारिकी का उल्लेख नहीं है । भूपेन दा का प्रत्यक्ष और प्रतिबद्ध सरोकार लोहिया द्वारा प्रतिपादित समाजवादी विचारधारा से था । वे लोहिया के उर्वरसीयम अभियानों से जुड़े हुए थे । असम के मुख्यमंत्री रहे गोलप बारबोरा, वीरेंद्र कुमार, प्रो शर्मा , साहित्य अकादमी के अध्यक्ष के अध्यक्ष रहे इयारुइंग़मे के लेखक और भूपेन हजारिका ये चार नौजवान उस समय असम में लोहिया प्रसूत आंदोलनों के चार प्रमुख चेहरे चतुरानन थे । जब तक लोहिया जीवित रहे भूपेन दा राजनीति में तब तक सक्रिय रहे, फिर अपने आपको सांस्कृतिक और साहित्यिक साधना में समर्पित कर दिया । उनकी कालजई गीत गंगा तू बहती है क्यों लोहिया के गंगा अभियान और इससे जुड़ी सांस्कृतिक चिंताओं को प्रतिध्वनित और प्रतिबिंबित करती है । पूरा गीत इस प्रकार है ।

विस्तार है अपार,

प्रजा दोनों पार

करे हाहाकार

निःशब्द सदा

ओ गंगा तुम, बहती हो क्यूँ?

नैतिकता नष्ट हुई,

मानवता भ्रष्ट हुई

निर्लज्ज भाव से बहती हो क्यूँ ?

इतिहास की पुकार,

करे हुंकार

ओ गंगा की धार,

निर्बल जन को

सबल-संग्रामी,

समग्रोगामी

बनाती नहीं हो क्यूँ ?

अनपढ़ जन,

अक्षरहीन

अनगिन जन

, खाद्यविहीन

नेत्रविहीन दिक्षमौन हो क्यूँ

व्यक्ति रहे व्यक्ति केंद्रित

सकल समाज व्यक्तित्व रहित

निष्प्राण समाज को छोड़ती न क्यूँ

तुम निश्चय चिंतन नहीं

प्राणों में प्रेरणा देती न क्यूँ ?

उनमद अवमी कुरुक्षेत्रग्रमी

गंगे जननी,

नव भारत में

भीष्मरूपी सुत समरजयी

जनती नहीं हो क्यूँ ?

पुनश्च - प्रधानमंत्रीजी ने भूपेन दा के अमरीका में हुए कई मुलाकातों का जिक्र किया है, हैरिस वोफर्ड का उल्लेख करना भूल गए जिन्होंने लोहिया एंड अमरीका मीट लिखा है । जयंती पर उनके महान योगदान और व्यक्तित्व को नमन।

1 / 6
Your Score0/ 6
Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!