TRENDING TAGS :
IND vs BAN Asia Cup 2025: भारत-बांग्लादेश के बीच सुपर-4 की टक्कर, स्पिनर्स होंगे निर्णायक
IND vs BAN Asia Cup 2025: भारत और बांग्लादेश की टीमें 24 सितंबर को एशिया कप सुपर-4 में आमने-सामने होंगी। और दुबई की सूखी पिच पर स्पिनर्स का रोल इस मैच का रुख तय करेगा।
asia cup 2025 ind vs ban
IND vs BAN Asia Cup 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच 24 सितंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली बार होगा जब भारत और बांग्लादेश की टीम आपस में टकराएगी। वहीं, इस मैच में जो भी टीम हारेगी वह उसकी सुपर-4 में पहली बार होगी। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती चली आ रही है। लेकिन इस मैच में दोनों टीमों के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं इस मैच का निर्णय स्पिनर्स के परफ़ोर्मेंस पर मुख्य रूप से निर्भर करेगा।
अगर बात करें टी20 क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों की कुल 17 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से केवल एक ही बार बांग्लादेश को जीत मिली। इस मैदान पर 160-180 का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ यह स्कोर भी काफी कम सा है क्योंकि भारत की बैटिंग लाइन अप काफी ज्यादा बड़ी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर सूखी होती है, जिससे गेंद रुक कर आती है और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सीम और उछाल मिल सकती है। शाम के मैचों में ओस भी एक बड़ा कारक है, जिससे गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत होती है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है। पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है इसी वजह से इस मैच के पहले यह आसार लगाए जा रहे हैं कि मैच का निर्णय स्पिनर्स की परफ़ोर्मेंस पर भी निर्भर करेगा। ऐसे में बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा भारी रहेगा। ऐसा दावा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि भारत के पास इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं। आंकड़ों और टीम को देखते हुए भारत का ही पलड़ा भारी है लेकिन बांग्लादेशी कोच
भारत की खामियों पर वार करेंगे कोच सिमंस
अपने समय में विंडीज के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक रहे फिल सिमंस ने भारत को हराने के सवाल पर कहा, 'हर टीम भारत को हरा सकती है। मैच दिन विशेष पर खेला जाता है और इसका कोई मतलब नहीं कि भारत ने पूर्व में क्या हासिल किया है। और बुधवार को भारत के खिलाफ करीब साढ़े तीन घंटे में ऐसा ही होगा। ' बांग्लादेशी कोच बोले, 'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम भारत की खामियों को भुनाने की कोशिश करेंगे। इसी अंदाज में हम जीत हासिल करते हैं। ' सिमंस ने कहा कि वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले किसी भी मैच की तीव्रता को समझते हैं और वह चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी वर्तमान में रहते हुए मैच का लुत्फ उठाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






