IND vs UAE : एशिया कप 2025 में सूर्या की कप्तानी में प्लेइंग 11 के चयन में कौन सा होगा बड़ा ट्विस्ट?

भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई में, सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया के लिए पिच और प्लेइंग 11 के चयन को लेकर बनी हैं ये चुनौतियाँ।

Harsh Sharma
Published on: 10 Sept 2025 9:03 AM IST
IND vs UAE : एशिया कप 2025 में सूर्या की कप्तानी में प्लेइंग 11 के चयन में कौन सा होगा बड़ा ट्विस्ट?
X

Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और यूएई के बीच एकमात्र मुकाबला 2016 में हुआ था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच को लेकर सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम के लिए उम्मीदें हैं, लेकिन दुबई की पिच की घास की परत ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। टीम मैनेजमेंट असमंजस में है कि पहले मैच में कितने स्पिनर्स और कितने तेज गेंदबाज उतारे जाएं। प्लेइंग 11 का सही कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने में माथापच्ची हो रही है।

दुबई में अभ्यास की कमी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को हमेशा से रहस्यमय माना जाता है। यहां कभी बल्लेबाज हावी होते हैं, तो कभी गेंदबाज। इस बार मुश्किल ये है कि खिलाड़ियों को यहां अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। पिछले हफ्ते टीम इंडिया दुबई पहुंचने के बाद आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रही थी। टीम को मैच से एक दिन पहले पिच देखने का मौका मिला। गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने बताया कि पिच पर घास की परत है, और इसने टीम चयन को और मुश्किल बना दिया है।

संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कौन होगा विकेटकीपर?

एक बड़ा सवाल यह है कि आज के मैच में विकेटकीपर कौन होगा – संजू सैमसन या जितेश शर्मा? जो भी खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगा, पूरी संभावना है कि वह अगले मैच तक वही जिम्मेदारी संभालेगा। संजू सैमसन लंबे समय से ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल के टीम में आने के बाद उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार जितेश शर्मा ने विकेट कीपिंग का ज्यादा अभ्यास किया है, जिससे संजू को बेंच पर बैठने की संभावना भी बढ़ सकती है।

नंबर 8 पोजीशन बनी सिरदर्द

भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती नंबर 8 पोजीशन को लेकर है। इस पोजीशन के लिए शिवम दूबे को चुना जा सकता है, जो नेट्स पर गेंदबाजी भी कर रहे हैं। या फिर जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को 2 मुख्य तेज गेंदबाजों के रूप में उतारा जा सकता है, और हार्दिक पंड्या से उनके पूरे 4 ओवर करवाए जा सकते हैं। पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा को छठे गेंदबाज के रूप में आजमाया जा रहा है। मोर्कल ने कहा कि ऑलराउंडर के होने से कप्तान को अधिक विकल्प मिलते हैं, इसलिए टीम सभी संभावित कॉम्बिनेशन पर विचार कर रही है।

भारत, यूएई के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 का चयन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी मैच को ध्यान में रखते हुए करेगा। पूरी संभावना है कि टीम इंडिया इस मैच में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी। गेंदबाजी कोच मोर्कल ने कहा कि हम सभी विकल्प खुले रख रहे हैं, और मैच के दिन हालात के हिसाब से ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया, "हमारी टीम का उद्देश्य यह है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास अधिक विकल्प हों, ताकि किसी भी परिस्थिति में सही कॉम्बिनेशन चुना जा सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!