TRENDING TAGS :
IPL से लेकर वर्ल्ड कप तक, UAE बना क्रिकेट का नया किंग, जानिये कैसे बना पसंदीदा स्पोर्टिंग हब?
UAE में लगातार बड़े क्रिकेट इवेंट्स हो रहे हैं, अब यहां एशिया कप भी आयोजित होगा।
Asia Cup: 2025 एशिया कप की मेज़बानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई और अबू धाबी में होगी, जबकि इसकी मेज़बानी के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास हैं। पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव के चलते एशिया कप को यूएई में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार किया था, और भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले गए थे।
इस लेख में हम जानेंगे कि यूएई क्यों बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए पहली पसंद बन चुका है, खासकर तब जब किसी इवेंट को शिफ्ट करना होता है।
यूएई के वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम
यूएई की क्रिकेट गवर्निंग बॉडी, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास दुबई इंटरनेशनल, शेख जायद (अबू धाबी), और शारजाह जैसे प्रमुख स्टेडियम हैं। इन स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध हैं और ये हमेशा किसी भी इमरजेंसी इवेंट को होस्ट करने के लिए तैयार रहते हैं। इनकी ब्रॉडकास्ट फैसिलिटी भी बेहतरीन है, जो बड़े इवेंट्स के लिए अनुकूल है।
ICC का हेडक्वार्टर शिफ्ट होने के बाद बदली तस्वीर
2005 में जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का हेडक्वार्टर लंदन से दुबई शिफ्ट हुआ, तो यूएई में क्रिकेट को लेकर नया विश्वास पैदा हुआ। इस बदलाव के बाद यहां बड़े क्रिकेट इवेंट्स आयोजित होने लगे, जिससे देश का क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ। आज, यूएई किसी भी टूर्नामेंट को शिफ्ट करने के लिए पहला विकल्प बन चुका है।
यूएई की विशेषताएँ
• 3 टॉप टियर स्टेडियम (दुबई इंटरनेशनल, शेख जायद, शारजाह)
• शॉर्ट नोटिस पर इवेंट्स की मेज़बानी के लिए तैयार
• बेहतरीन ब्रॉडकास्ट फैसिलिटी
• ICC का हेडक्वार्टर यहीं स्थित
• क्रिकेट फैंस की बड़ी संख्या (भारत, पाकिस्तान, बांगलादेश के प्रवासी)
प्रवासी क्रिकेट फैंस का प्रभाव
यूएई में भारत, पाकिस्तान और बांगलादेश जैसे देशों के प्रवासी भारी संख्या में रहते हैं, जिससे क्रिकेट की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि होती है। यहां बड़े इवेंट्स के लिए दर्शकों की संख्या हमेशा ज्यादा होती है, जैसे कि महिला वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मैचों में लगभग 16,000 लोग स्टेडियम पहुंचे थे और फाइनल में दर्शकों की संख्या 21,457 रही, जो पिछले एडिशन से 68% अधिक थी।
यूएई में हालिया क्रिकेट टूर्नामेंट्स
• IPL 2020 और 2021 का दूसरा हाफ
• T20 वर्ल्ड कप 2021
• एशिया कप 2022
• महिला वर्ल्ड कप 2024
• चैंपियंस ट्रॉफी 2025
• एशिया कप 2025
यूएई के क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, अनुभव और उत्साही दर्शकों के कारण अब यह क्रिकेट इवेंट्स के लिए एक आदर्श स्थल बन चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!