×

IND VS ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में फाइफर के बाद आलोचकों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बोले- सचिन तेंदुलकर ने भी...

IND VS ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुये पांच विकेट झटके। जिसके बाद उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधते हुये कहा, आपको पता ही है, आजकल व्यूज और सब्सक्राइबर्स का जमाना है। सबको हर बातें बढ़ा- चढ़ाकर पेश करनी होती। लेकिन, ठीक है, लोग मेरी वजह से पैसे कमा रहे हैं। ये बढ़िया बात है कम से लोग मुझे दुआ तो देंगे।

Shivam Srivastava
Published on: 12 July 2025 3:31 PM IST
IND VS ENG 3rd Test:  लॉर्ड्स में फाइफर के बाद आलोचकों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बोले- सचिन तेंदुलकर ने भी...
X

IND VS ENG 3rd Test: इंग्लैंड और भारत की बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर जलवा बिखेर दिया। उन्होंने एक बार साबित कर दिखाया कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से क्यों हैं। हालांकि, उन पर सवाल भी काफी उठने लगे हैं जबसे टीम इंडिया के मैनेजमैंट ने फैसला लिया है की वो सारे टेस्ट मैच इस सीरीज के नहीं खेलेंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वो केवल आगे आने वाले दो टेस्ट मैच में से केवल एक ही मैच का हिस्सा होंगे।

बता दें, इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह को आराम दिया था वो भी तब जब भारतीय टीम अपना पहला मैच हारकर बैकफुट पर थी। लेकिन सिराज और आकाशदीप की घातक गेंदबाजी ने भारत को उनकी कमी नहीं खलने दी जिसके बाद भारत ने यह मैच 336 रनों से जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

तीसरे टेस्ट में बुमराह ने झटके पांच विकेट

एक मैच के आराम के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुये पांच विकेट झटके। जिसमें चार विकेट उन्होंने बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर लिये। वहीं, एक बल्लेबाज को उन्होंने कीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस दमदार प्रदर्शन के बाद प्रेस वार्ता में पहुंचे आलोचकों को जमकर जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ऑनर्स बोर्ड पर आना सम्मान की बात हैं। लेकिन मुझे लेकर बाते तो होती ही रहेंगी। आपको पता ही है, आजकल व्यूज और सब्सक्राइबर्स का जमाना है। सबको हर बातें बढ़ा- चढ़ाकर पेश करनी होती। लेकिन, ठीक है, लोग मेरी वजह से पैसे कमा रहे हैं। ये बढ़िया बात है कम से लोग मुझे दुआ तो देंगे।

उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुये कहा कि खिलाड़ियों को उनके परफॉरमेंस पर जज किया जाता रहा है और जाता रहेगा। उन्होंने आगे कहा, जब तक मैं इस भारतीय जर्सी को पहन रहा हूं। तब तक मैं जज होता रहूंगा। यह खेल का हिस्सा है। आपको हमेशा आपके परफॉरमेंस पर ही आंका जायेगा। सचिन तेंदुलकर ने भी 200 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें भी जज किया गया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story