TRENDING TAGS :
IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड में फिर टूटा भारत का दिल! ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हराया, गंवाई वनडे सीरीज
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2nd ODI में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना, रोहित-श्रेयस की साझेदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 265 रन का लक्ष्य पूरा कर वनडे सीरीज अपने नाम की। एडिलेड ओवल H2H रिकॉर्ड और मैच की प्रमुख बातें पढ़ें।
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल मैदान में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 46.2 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी। अब एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया यह वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
रोहित-श्रेयस की साझेदारी से टीम इंडिया ने संभाला स्कोर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की। अर्शदीप सिंह ने कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड (28 रन) को पवेलियन भेजा। इसके बाद मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी (9 रन) को जल्दी आउट कर भारत की उम्मीदें बढ़ाईं।
कोनोली-शॉर्ट की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुँचाया
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने पांचवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। पांच विकेट गिरने के बाद मिचेल ओवेन और कोनोली ने छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि भारत ने मिचेल ओवेन (36 रन), जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्टार्क के विकेट जरूर हासिल किए, लेकिन तब तक मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ में था। कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम की जीत के हीरो बने।
रोहित-श्रेयस ने बनाई मजबूत साझेदारी
रोहित शर्मा ने 74 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो 2015 के बाद उनका सबसे धीमा वनडे अर्धशतक माना गया। यह उनके ओडीआई करियर की 59वीं फिफ्टी थी। वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा और रोहित को जोश हेजलवुड के हाथों पवेलियन भेजा। रोहित ने 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। थोड़ी देर बाद श्रेयस भी 61 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 7 चौकों की मदद से 77 गेंद खेली।
भारत के मध्यक्रम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
इसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। केएल राहुल (11), वॉशिंगटन सुंदर (12) और नीतीश कुमार रेड्डी (8) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। वहीं अक्षर पटेल ने 44 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। हर्षित राणा (24*) और अर्शदीप सिंह (13) ने अंतिम ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर मजबूत किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने चार विकेट हासिल किए। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव देखने को मिले। जोश फिलिप, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नमैन को बाहर बैठाया गया और उनकी जगह एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा को टीम में शामिल किया गया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का H2H रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। कुल मिलाकर, भारत ने इस मैदान पर अब तक 15 ओडीआई खेले हैं, जिसमें 9 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। यदि दोनों टीमों के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 154 वनडे मैच हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 86 मुकाबले जीते हैं, भारत ने 58 में जीत हासिल की है और 10 मैच बेनतीजा रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


