ODI सीरीज की खराब शुरुआत: पर्थ में पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता पहला वनडे

India vs Australia 2025: पर्थ में पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया। शुभमन गिल की टीम संघर्ष करती रही, वहीं मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई।

Harsh Sharma
Published on: 19 Oct 2025 5:45 PM IST (Updated on: 19 Oct 2025 5:45 PM IST)
ODI सीरीज की खराब शुरुआत: पर्थ में पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता पहला वनडे
X

India vs Australia 2025: पर्थ में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित यह मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय बल्लेबाज नहीं दिखा पाए दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने चौथे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया, जब कप्तान रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने भी 18 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए। मात्र 25 रन के अंदर भारत के तीन बड़े बल्लेबाज आउट हो गए थे।

बारिश के कारण खेल कई बार रोका गया और अंत में मैच को घटाकर 26 ओवर का किया गया। भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम का मध्यक्रम एक बार फिर कमजोर साबित हुआ, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

मिचेल मार्श ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। शॉर्ट ने 17 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसके बाद मिचेल मार्श ने जोश फिलिप के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी हुई। फिलिप ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। भारतीय गेंदबाजों की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। हालांकि भारतीय गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!