TRENDING TAGS :
वेस्टइंडीज टूर पर तय हुई भारत की जीत, सीरीज से पहले बाहर हुए खूंखार विपक्षी गेंदबाज़
IND vs WI Test series: भारत और वेस्टइंडीज टूर से पहले भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीरीज से पहले वेस्ट इंडियन टीम की गेंदबाज़ी की रीढ़, उनके दोनों प्रमुख गेंदबाज़ इंजरी के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए हैं।
ind vs wi
IND vs WI Test series: ऑस्ट्रेलिया‘ए’ के खिलाफ़ घरेलू सीरीज में इंडिया ‘ए’ टीम ने बल्लेबाज़ी का लाजवाब मुशायरा पेश किया था। लेकिन इसके बावजूद इस बात की कोई गारंटी नहीं दिख रही थी कि हम आने वाली वेस्ट इंडीज सीरीज में ठीक ऐसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे। साधारणतया देखे तो इसके बहुत से कारण हैं लेकिन अगर मुख्य कारण की बात करें जिससे भारतीय टीम और बल्लेबाज़ी को खतरा था तो वह थे वेस्ट इंडीज के खूंखार तेज़ गेंदबाज़! टेस्ट फॉर्मैट में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी भले ही उतनी मज़बूत न हो लेकिन उनकी गेंदबाज़ी इस वक्त काफ़ी सालिड है। वेस्टइंडीज का टेस्ट पेस ट्रीओ इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक्स में से एक है। टीम के बॉलिंग अटैक में एक एक समय पुराने वेस्ट इंडियन गेंदबाजों के समान तीन तेज गेंदबाज़ अलज़ारी जोसेफ़, शमार जोसेफ़ और जेडन सील्स शामिल हैं। जो अपनी पेस और स्विंग से विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं। लेकिन अब इसे भारतीय बल्लेबाजों का सौभाग्य कहें या फिर वेस्टइंडीज का दुर्भाग्य क्योंकि इन तीन गेंदबाजों में से दो तो सीरीज की शुरुआत से पहले ही सेलेक्शन लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
जोसेफ़ की जोड़ी हुई बाहर
सीरीज की शुरुआत से पहले सील्स, अलज़ारी और शमार की पेस तिकड़ी में से जोसेफ़ डूओ यानि अलज़ारी जोसेफ़ और शमार जोसेफ़ इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसका घाटा तो वेस्टइंडीज को लगेगा साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को लगेगी लॉटरी। क्योंकि अपनी खूंखार गेंदबाज़ी की झलक इन गेंदबाजों ने घरेलू औस्ट्रेलियाई सीरीज पर भी दिखाई थी जहां कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर अपने पैर नहीं जमा पता था। भारतीय सीरीज में इन गेंदबाजों की उपस्थिति में अगर पिच कंडिशन्स वैसी ही रहती तो इंडियन बैटिंग यूनिट को भी वैसा ही मंज़र देखना पड़ता। लेकिन राहत की बात यह है कि अब भारतीय बल्लेबाजों का काम काफ़ी आसान भी हो जाएगा।
भारतीय स्क्वाड
शुभमन गिल(कप्तान), रवींद्र जडेजा(उप-कप्तान), ध्रुव जूरेल(विकेटकीपर), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशींगटन सुंदर, अक्षर पटेल, साई सुदर्शन, नारायण जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!