TRENDING TAGS :
IND-W vs ENG-W: "ऋषभ पंत का जादुई शॉट! दीप्ति शर्मा ने शानदार पारी के बाद किया हैरान कर देने वाला खुलासा!
IND-W vs ENG-W: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 62 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने ऋषभ पंत से सीखे गए खास शॉट का खुलासा किया। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी शानदार कैच लेकर भारत की पकड़ मजबूत की।
IND-W vs ENG-W Rishabh Pant's magical shot Deepti Sharma made a shocking revelation after a brilliant innings
IND-W vs ENG-W: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 259 रनों का लक्ष्य 10 गेंदें शेष रहते हासिल किया। दीप्ति को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस अवार्ड के बाद उन्होंने बताया कि किस शॉट को उन्होंने ऋषभ पंत से सीखा। हालांकि, ऋषभ पंत ने उन्हें यह शॉट नहीं सिखाया, बल्कि दीप्ति ने पंत को खेलते हुए देखा और वहीं से उन्होंने यह शॉट सीखा। मैच के बाद दीप्ति ने कहा, "मैं इस तरह के मौकों की तलाश कर रही थी, और जेमिमा के साथ साझेदारी बनाकर हर ओवर में 5-6 रन बनाने की कोशिश कर रही थी।"
ऋषभ पंत से सीखा शॉट
दीप्ति ने आगे बताया, "मैंने स्वीप शॉट्स पर काफी मेहनत की है, और इस तरह की पिच पर यह बहुत मदद करता है। मैंने एक हाथ से छक्के मारने वाले शॉट का खूब अभ्यास किया है, और यह शॉट मैंने ऋषभ पंत से सीखा है। हम इंग्लैंड में पहले भी खेल चुके हैं और यहां की कंडीशन को हम एन्जॉय करते हैं।
जेमिमा रोड्रिगेज का शानदार कैच
इंग्लैंड की पारी का तीसरा विकेट 91 रन पर गिरा था, और इसके बाद चौथा विकेट 97 रन पर गिर गया, जिससे भारत की पकड़ थोड़ी मजबूत हो गई। चौथा विकेट गेंदबाज से ज्यादा फील्डर जेमिमा रोड्रिगेज के नाम रहा, जिन्होंने शानदार डाइव लगाकर इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (41) को पवेलियन भेजा।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए थे। भारत की सलामी जोड़ी, प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28), ने अच्छी शुरुआत दी। जेमिमा रोड्रिगेज ने 48 रन बनाए और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 90 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत की पकड़ मजबूत हुई। पहला वनडे जीतकर हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!