IPL Most Century: आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

IPL Most Century: आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है। इस लीग की पहचान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही है। जिसमें कई बल्लेबाज शतकीय पारी खेलते हैं। उस कारण से हर सीजन में बल्ले और गेंद के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 May 2025 5:37 PM IST
IPL Most Century
X

IPL Most Century (Photo: Social Media)

IPL Most Century: आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है। सभी लीग मैच खेले जा चुके है। हर सीजन में बल्ले और गेंद के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। इस लीग की पहचान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही है। आईपीएल में खेलने वाला हर बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है। इस दौरान गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती दिखती है। जिसमें कई बल्लेबाज शतकीय पारी खेलते हैं। यहां आपको बताएं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में।

विराट कोहली (Virat Kohli)

आईपीएल इतिहास में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 8 शतक लगाए हैं। उन्होंने 263 मैचों की 255 पारियों में 8509 रन बनाए। इस दौरान औसत 39.57 और स्ट्राइक रेट 132.60 का रहा है। वहीं कोहली ने 63 अर्धशतक लगा चुके हैं। जबकि 749 चौके और 290 छक्के जड़े हैं।

जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल में 119 मैच खेले हैं। उन्होंने 117 पारियों में 4082 रन 40.41 की औसत और 149.35 की स्ट्राइक रेट से बनाएं। अबतक जोस बटलर आईपीएल में सात शतक लगा चुके हैं। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

क्रिस गेल (Chris Gayle)

वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल ने आईपीएल में कई बार तूफानी पारी खेली है। वह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 142 मैचों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए हैं। इस दौरान 6 शतक लगाए। वह आईपीएल में शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने 143 मैचों में 5176 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.63 का है। केएल राहुल ने 135.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 40 अर्धशतक भी दर्ज है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

शुभमन गिल (Shubhman Gill)

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने 115 मैचों की 112 पारियों में 3817 रन बनाए हैं। शुभमन गिल का औसत 40.17 का है। वह आईपीएल में 21 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। वह आईपीएल करियर में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!