आयरलैंड की जेन मैग्वायर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, बनीं पहली खिलाड़ी

PAK-W vs IRE-W T20I: आयरलैंड की जेन मैग्वायर ने महिला T20I क्रिकेट में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Harsh Sharma
Published on: 9 Aug 2025 2:49 PM IST
Ireland vs Pakistan
X

Ireland vs Pakistan 

PAK-W vs IRE-W T20I: क्रिकेट के मैदान पर महिलाओं द्वारा आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जीतने का कारनामा अब तक किसी ने नहीं किया था, लेकिन 8 अगस्त को डबलिन में आयरलैंड की जेन मैग्वायर ने इतिहास रचते हुए यह कर दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मारा और न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि यह कारनामा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं।

मैच का विवरण

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। ओपनर शवाल जुल्फिकार ने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए और मुनीबा अली ने 27 रन की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान की रन गति धीमी हो गई और कप्तान फातिमा सना (23 रन) और एयमान फातिमा (23 रन) ने कुछ योगदान दिया। आयरलैंड की गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें कारा मुरे और लारा मैकब्राइड दोनों ने 2-2 विकेट लिए।

आयरलैंड का लक्ष्य और मैच का रोमांच

आयरलैंड को 169 रनों का लक्ष्य मिला। उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, क्योंकि ओपनर एमी हंटर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। फिर कप्तान गेबी लेविस ने 21 रन और ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 51 रन की शानदार पारी खेली। लौरा डेलानी ने 42 रन बनाये और रेबेका स्टोकेल ने भी 34 रन की तेज पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में आयरलैंड को 4 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थीं जेन मैग्वायर, जो मुख्य रूप से गेंदबाज हैं और अब तक T20I में 13 रन ही बना पाई थीं। लेकिन जेन ने पाकिस्तान की सादिया इकबाल को आड़े हाथों लिया और आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई!

ऐतिहासिक जीत

इस शानदार छक्के के साथ जेन मैग्वायर दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर T20I मैच जीतने का कारनामा किया। इस जीत से आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भी आयरलैंड ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!