TRENDING TAGS :
भोजपुरी बीट्स पर लंदन की सड़कों पर झूमे ईशान किशन, रिक्शे में डांस का वीडियो वायरल!
Ishan Kishan Video: ईशान किशन ने इंग्लैंड में काउंटी मैच के बाद लंदन की सड़कों पर भोजपुरी गाने पर रिक्शा डांस किया। उनके इस मस्ती भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। जानिए उनके क्रिकेट करियर और आईपीएल प्रदर्शन के बारे में भी।
Ishan Kishan Video
Ishan Kishan Video: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं, लेकिन वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर टीम के साथ दो मैच खेलने का करार किया है। हाल ही में उन्होंने एक मैच में शानदार 87 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। मैच के बाद ईशान को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया।
ईशान किशन ने अपने काउंटी मैच के बाद मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह रिक्शे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे भोजपुरी गाने "गुलाब जइसन खिलल बाडू, तू भंवरा से मिलल बाडू" पर डांस और मस्ती करते दिखे। उनका यह मजेदार अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ईशान किशन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट – टेस्ट, वनडे और टी20 – में खेल चुके हैं। वह अपनी तेज़ और आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मैचों में 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 796 रन बनाए हैं। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा है।
Ishan Kishan is freaking with local vibes in London pic.twitter.com/MDicPxDQX8
— cricFusion Aashi (@cricket_x_Ashi) June 27, 2025
आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन
ईशान किशन आईपीएल में भी लंबे समय से खेल रहे हैं। वह साल 2016 से आईपीएल का हिस्सा हैं और अब तक 2998 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 में वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे और पहले ही मैच में शतक लगाया था। पूरे सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 354 रन बनाए। इससे पहले वे मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge