यूपी टी20 लीग के फाइनल में काशी ने मेरठ को 8 विकेट से हराया, जीता दूसरी बार खिताब

UP T20 League 2025: यूपी टी-20 लीग के फाइनल मैच में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को हराकर दूसरी बार खिताब जीत है। इससे पहले 2023 में खिताब जीता था।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 Sept 2025 7:48 PM IST (Updated on: 7 Sept 2025 2:17 AM IST)
UP T20 League 2025
X

UP T20 League 2025 Champions (Photo: Social Media)

UP T20 League 2025: यूपी टी-20 लीग 2025 का फाइनल मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच शाम 7:30 बजे से भीड़त शुरू हुई। जिस मैच को काशी रुद्रास की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। फाइनल मैच का टॉस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्का उछाला करके किया था। इस दौरान साथ में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद थे। सीएम योगी ने मैच शुरू होने से पहले वेल बजाई और रोबोट डॉग चुलबुल से खेलते नजर आएं।


काशी रुद्राक्ष की टीम 8 विकेट से जीती

मेरठ मेवरिक्स से 145 रन का लक्ष्य काशी रुद्रास की टीम को मिला था। उसको काशी रुद्रास की टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 148 रन बनाकर पा लिया। टीम को पहला झटका 108 रन पर कप्तान करन शर्मा के रूप में लगा। उन्होंने 31 गेंद में 10 चौका और 2 छक्का की मदद से 65 रन बनाएं। उनको कार्तिक त्यागी ने सात्विक चिकारा के हाथों आउट करवाया। जबकि दूसरा विकेट उवैस अहमद के रूप में 121 रन पर लगा। जो 6 रन पर यश गर्ग का शिकार बने। जिनका कैच रितिक वत्स ने पकड़ा। जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी 45 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने पारी में 1 छक्का और 8 चौके लगाएं। जबकि दूसरे नाबाद लौटे खिलाड़ी शुभम चौधरी ने 9 गेंद में 6 रन बनाएं।


मेरठ की टीम ने बनाएं 144 रन

यूपी टी20 लीग के फाइनल में मेरठ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इस प्रकार काशी की टीम को 145 रन का लक्ष्य मिला। प्रशांत चौधरी ने सबसे ज्यादा 29 गेंद में 37 रन बनाएं। उन्होंने पारी में 1 छक्का और 4 चौका लगाया। उनको अटल बिहारी राय ने यशोवर्धन सिंह के हाथों कैच आउट करवाया। रितिक वत्स 12 गेंद में 18 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने। यश गर्ग 10 रन पर रनआउट हो गए। जीशान सिद्दिकी को सुनील कुमार ने बोल्ड किया। कार्तिक त्यागी 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।


मेरठ की खराब शुरूआत

यूपी टी20 लीग के फाइनल मैच में मेरठ मेवरिक्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 48 रन बना दिए थे। टीम के लिए अक्षय दुबे 15 गेंद में 17 रन बनाकर कार्तिक यादव के हाथों आउट हुए। सात्विक चिकारा को सुनील कुमार ने बिना खाता खले आउट किया। वहीं कप्तान माधव कौशिक 6 रन पर शिवम मावी के शिकार हुए। ऋतुराज शर्मा को सक्षम राय ने 12 रन पर आउट किया है। दिव्यांश राजपूत 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। उनको कार्तिक यादव ने आउट किया।


उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। मैदान में मौजूद कर्मचारियों से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने उनका उत्साहवर्धन किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है।


वाराणसी में स्टेडियम 70% तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, यह इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, अयोध्या और गोरखपुर में भी नए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम भी निर्माणाधीन हैं, जो प्रदेश में खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे।


इकाना स्टेडियम में सुरक्षा रही कड़ी

लखनऊ इकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के कारण दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे है। दर्शकों की भारी भीड़ के चलते स्टेडियम के बाहर शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के कारण यातायात जल्द ही सामान्य हो गया। लीग मैचों की तुलना में फाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों की भीड़ दोगुनी रही। लोग घंटों पहले स्टेडियम के बाहर पहुंच गए थे। सुरक्षा जांच के बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया गया। सुरक्षाकर्मी हर व्यक्ति को सिक्का, कड़ा, बोतल और ईयरफोन जैसे सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी।



1 / 7
Your Score0/ 7
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!