TRENDING TAGS :
यूपी टी20 लीग के फाइनल में पहुंची काशी, पहले क्वालीफायर में मेरठ को हराया
काशी रुद्राक्ष ने मेरठ मावेरिक्स को 5 रन से हराकर यूपी टी20 लीग के फाइनल में जगह बनाई।
UP T20 League: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के मैच खेले जा रहे है। बुधवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में काशी रुद्राक्ष ने मेरठ मावेरिक्स को 5 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी ने 166 रन बनाए, जिसके जवाब में मेरठ की टीम 161 रन ही बना पाई।
काशी की पारी शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्राक्ष की टीम ने अभिषेक गोस्वामी (27) और कप्तान करण शर्मा (43) की शानदार साझेदारी से मजबूत शुरुआत की थी। इन दोनों टीम ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवरों में 66 रन जोड़े। गोस्वामी ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। जबकि कप्तान करण शर्मा ने 26 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद विकेटकीपर उवैस अहमद ने 17 गेंदों पर 28 रन बनाकर पारी को गति दी।
काशी की टीम ने बनाएं 166 रन
काशी के मध्यक्रम बल्लेबाज शुभम चौधरी और भव्य गोयल जल्दी आउट हो गए। वहीं सक्षम राय ने 22 रन का योगदान दिया। मेरठ के गेंदबाज विशाल चौधरी और जीशान अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए, जिससे काशी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। उसके बाद 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि स्वास्तिक चिकारा (25) और ऋतुराज शर्मा (65) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।
रिंकू सिंह की तेज पारी बेकार
इसके बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत की उम्मीद जगाई। वह टीम को जीत की दहलीज तक ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला पाएं। इस मैच में काशी के लिए शिवम मावी ने 2 विकेट लिए, जबकि शिवा, करण, सुनील और अटल को एक-एक सफलता मिली। काशी की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!