TRENDING TAGS :
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज को दिया फ्लाइंग किस!
UP T20 League: मंगेतर प्रिया सरोज को मैच देखते देख रिंकू सिंह ड्रेंसिंग रूम की बालकनी में आए।
UP T20 League in Lucknow (Photo: Social Media)
UP T20 League 2025: उत्तर प्रदेश टी20 लीग का रोमांच इकाना स्टेडियम में अपने चरम पर है। इस बीच मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक खास नजारा देखने को मिला, जब क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी मंगेतर सांसद प्रिया सरोज की केमिस्ट्री कैमरे में कैद हो गई। सपा संसाद और मंगेतर प्रिया सरोज को मैच देखते देख रिंकू सिंह ड्रेंसिंग रूम की बालकनी में आए। उन्होंने विराट कोहली के अंदाज में फ्लाइंग किस दिया।
बालकनी में आकर दिया फ्लाइंग किस
वीवीआईपी लाउंज में बैठकर अपनी मंगेतर प्रिया को मैच देखते देख रिंकू सिंह ड्रेंसिंग रूम की बालकनी में आ गए। उन्होंने विराट कोहली के अंदाज में प्रिया को फ्लाइंग किस दिया। उसके बाद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। उसके बाद रिंकू सिंह के फैंस ने प्रिया सरोज का अभिवादन राम-राम कहकर किया, जिसका जवाब रिंकू सिंह ने भी राम-राम कहकर दिया। मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद चुलबुल रोबोट कैमरे ने भी सांसद प्रिया सरोज के लिए दिल बनाया और उनके साथ हाथ मिलाकर चीयर भी किया।
लखनऊ फॉल्कंस ने काशी को हराया
इस मैच में रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स को कानपुर सुपरस्टार्स से डकवर्थ-लुइस नियम के तहत हार का सामना करना पड़ा। कानपुर को इस लीग में अपनी पहली जीत नसीब हुई। मंगलवार को हुए मुकाबले में लखनऊ फॉल्कंस ने काशी की टीम को सात विकेट से हरा दिया। लखनऊ के बल्लेबाज समर्थ सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। लखनऊ ने 18 ओवर में ही 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!