TRENDING TAGS :
लखनऊ की घर में हार, नोएडा ने 2 विकेट से हराया
UP T20 League: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का आयोजन चल रहा है। जहां नोएडा और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में लखनऊ को 2 विकेट ने हार का सामना करना पड़ा।
UP T20 League 2025 (Photo: Social Media)
UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 में सोमवार को दूसरा मैच लखनऊ और नोएडा की टीम के बीच खेला गया। उस मैच में नोएडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो फैसला अंत में सही साबित हुआ। इस मैच को नोएडा ने लखनऊ को दो विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच नोएडा के करन शर्मा को चुनाव गया। उन्होंने मैच में 20 गेंद में 33 रन बनाएं और चार ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
पहली पारी में लखनऊ के 165 रन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का आयोजन चल रहा है। उसमें सोमवार को दो मैच खेलें गए। जहां पहले मैच में काशी ने गोरखपुर को हराया था। वहीं दूसरा मैच नोएडा और लखनऊ के बीच खेला गया। उस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाएं। लखनऊ के लिए प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 42 गेंद में 73 रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्का और 4 चौका लगाएं।
नोएडा की टीम ने बनाएं 168 रन
इसके आलावा समीर चौधरी ने 24 और विपराज निगम ने 21 रन बनाएं। जबकि नोएडा के लिए नमन तिवारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं कुनाल त्यागी और करन शर्मा ने एक-एक विकेट झटका। उसके बाद नोएडा की टीम लखनऊ से मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। नोएडा की टीम ने 19.5 ओवर में 168 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। नोएडा टीम के लिए प्रशांत वीर ने 41 गेंद में 48 नाबाद रन बनाएं।
नोएडा के करन शर्मा मैन ऑफ द मैच
उन्होंने 2 छक्का और तीन चौका लगाएं। इनके आलावा करन शर्मा ने 20 गेंद में 33 रन की पारी खेली। जबकि अविनाश चौधरी ने 33 रन 23 गेंद में बनाएं। जबकि लखनऊ के लिए पर्व सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। विपराज निगम और कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। इस प्रकार मैच को नोएडा की टीम ने 168 रन बनाकर 2 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का नोएडा के ऑलराउंडर करन शर्मा को दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!