TRENDING TAGS :
स्वर्गीय रणबहादुर सिंह स्मारक बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 का समापन, प्रभास कुशवाहा और स्नेहा सिंह बने जिला बैडमिंटन चैम्पियन
Lucknow News: महिला एकल फाइनल में स्नेहा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रियंका गौतम को कड़े मुकाबले में हराया। यह मुकाबला तीन सेटों तक चला जिसमें स्नेहा ने पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया, दूसरा सेट 15-21 से गंवाया, लेकिन निर्णायक तीसरे सेट में 21-15 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।
Late Ran Bahadur Singh Memorial Badminton Championship 2025 (Photo: Social Media)
Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर स्थित बीबीडी अकादमी के इंडोर हॉल में आयोजित स्वर्गीय रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जहां लखनऊ के होनहार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। सभी को फिटनेस, रणनीति और धैर्य ने विजेता बना दिया।
स्नेहा ने मुकाबले में प्रियंका को हराया
महिला एकल फाइनल में स्नेहा सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रियंका गौतम को कड़े मुकाबले में हराया। यह मुकाबला तीन सेटों तक चला जिसमें स्नेहा ने पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया, दूसरा सेट 15-21 से गंवाया, लेकिन निर्णायक तीसरे सेट में 21-15 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रभास कुमार कुशवाहा ने भुवनेश उतरानी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सीधे सेटों में मुकाबला जीत लिया। पहले सेट में मुकाबला बेहद कांटे का रहा था, जो प्रभास ने 23-21 से जीता था, इसके बाद आत्मविश्वास से खेलते हुए दूसरा सेट 21-12 से जीतकर पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया।
फरहान और प्रभास की जोड़ी बनी विजेता
पुरुष युगल वर्ग में फरहान खान (बीबीडी) और प्रभास कुशवाहा की जोड़ी को वॉकओवर मिला, क्योंकि उनके विरोधी मोक्ष सास्वत और सिद्धार्थ मिश्रा मुकाबले में शामिल नहीं हुए थे। सिद्धार्थ के घुटने में लगी चोट के कारण मुकाबला नहीं हो पाया था, इस कारण से फरहान और प्रभास की जोड़ी को विजेता घोषित कर दिया गया। बालक अंडर-19 वर्ग में बीबीडी के नितेष ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शिवम यादव (केडी सिंह अकादमी) के खिलाफ पहला सेट 21-19 से जीता, दूसरा सेट 15-21 से हार गए। लेकिन तीसरे सेट में शिवम यादव के चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हो गए, जिससे नितेष ठाकुर को विजेता घोषित कर दिया गया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह
अंडर-15 बालक एकल वर्ग में हर्षित यादव ने जबरदस्त वापसी करते हुए लोनीबोन को तीन सेटों में पराजित किया। हर्षित ने पहला सेट 15-21 से गंवाने के बाद दूसरा सेट 21-15 से और तीसरा निर्णायक सेट 21-17 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास एवं प्रसार भारती भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल (पूर्व आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. सुधर्मा सिंह, राम मोहन अग्रवाल, अनिल ध्यानी, डॉ. योगेश शेट्टी, डॉ. अनुराग दीक्षित समेत कई गणमान्य अतिथि व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge