TRENDING TAGS :
Lucknow का केडी सिंह स्टेडियम बनेगा अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा, रणभूमि 1 में भिड़ेंगे विदेशी और भारतीय...
Lucknow News: यूपी दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो रणभूमि 1 क्लैश ऑफ बाहुबलीज आयोजित होगा।
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ 24 जनवरी 2026 को यूपी दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। शहर के प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो रणभूमि 1.0: क्लैश ऑफ बाहुबलीज आयोजित होगा। रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत (WWB) द्वारा संचालित मेगा इवेंट में दुनिया के नामी विदेशी और भारतीय पहलवान भिड़ेंगे, जिससे कुश्ती प्रेमियों को हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय सितारे और भारतीय बाहुबली
लखनऊ में बड़े आयोजन के घोषणा कार्यक्रम में डब्लूडब्लूबी के संस्थापक राज सिंह, दक्षिण अफ्रीका के डब्लूडब्लूबी/डब्लूडब्लूबी के चेयरमैन मार्क बील, भारतीय पहलवान टाइगर राप्ता, सह-संस्थापक अनिता सिंह और एसोचैम के को-चेयरमैन हसन याकूब मौजूद थे। मुख्य आयोजक राज सिंह ने कहा कि यह इवेंट कुश्ती की प्राचीन परंपरा को आधुनिक और मनोरंजक रूप देने का प्रयास है। मार्क बील ने भारत की खेल संस्कृति की तारीफ की है।
फ्रीस्टाइल रेसलिंग की हकीकत पर बोले
प्रोफेशनल कुश्ती के असली या नकली होने के सवाल पर मुख्य आयोजक राज सिंह ने स्पष्ट किया कि निश्चित तौर पर आरोप प्रोफेशनल कुश्ती पर लगाया जाता है, मैं तो यह कहूंगा कि यह इंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स का एक बड़ा मिला-जुला रूप है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल दिखावा नहीं है। यहां भी खिलाड़ियों को गंभीर चोटें लगती हैं। यहां भी वे नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं और उनकी सर्जरी होती है। इन पहलवानों को भी शीर्ष स्तर की फिटनेस की जरूरत होती है।
लखनऊ में संस्थान खोलने की योजना
राज सिंह और अनिता सिंह के नेतृत्व में आयोजन केवल मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहेगा। आयोजकों ने घोषणा करके कहा कि इस इवेंट के बाद लखनऊ में एक फ्रीस्टाइल प्रोफेशनल रेसलिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की योजना है। इस पहल से उत्तर प्रदेश और देश के युवाओं को प्रोफेशनल कुश्ती के क्षेत्र में नए अवसर और सही ट्रेनिंग मिल पाएगी। टिकटों की बिक्री जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिसके बाद दर्शक ऐतिहासिक रणभूमि 1.0 का हिस्सा बन सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



