IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी, 3 जून को होगा फाइनल मैच, जानें पूरा कार्यक्रम

IPL 2025 New schedule: क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Newstrack Network
Published on: 13 May 2025 7:41 AM IST
IPL 2025 New schedule
X

IPL 2025 New schedule

IPL 2025 New schedule: आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल के कुछ मैचों के स्थगित होने के बाद लिया गया है। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और 3 जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

बता है कि बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा था। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव की वजह से खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया था। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की स्थिति बन चुकी है, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल के बचे हुए 17 मुकाबले छह अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। ये शहर बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर हैं।

क्या-क्या है खास इस नए शेड्यूल में?

बीसीसीआई ने बताया गया कि 17 मई से शुरू होकर 25 मई तक कुल 13 लीग मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) भी शामिल हैं। डबल हेडर वाले दोनों दिन रविवार पड़ते हैं, जिससे फैंस को पूरे दिन भरपूर क्रिकेट का लुत्फ मिलेगा। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे। जिसमें क्वालिफायर 1- 29 मई को, एलिमिनेटर – 30 मई को, क्वालिफायर 2 – 1 जून को और फाइनल – 3 जून को खेला जायेगा। फिलहाल प्लेऑफ मैचों के वेन्यू को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने कहा है कि इन मैचों के स्थल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बीसीसीआई ने सेना को दी सलामी

बीसीसीआई ने इस अवसर पर भारत के सुरक्षा बलों को धन्यवाद भी दिया। बोर्ड ने बयान में कहा, "हम भारत की सशस्त्र सेनाओं की बहादुरी और दृढ़ता को सलाम करते हैं, जिनके प्रयासों से आईपीएल की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है।"

जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच

नीचे बचे हुए लीग मैचों की तारीख, टीमें और जगह दिए गए हैं:

17 मई: RCB vs KKR – बेंगलुरु

18 मई (दोपहर): RR vs PBKS – जयपुर

18 मई (रात): DC vs GT – दिल्ली

19 मई: LSG vs SRH – लखनऊ

20 मई: CSK vs RR – दिल्ली

21 मई: MI vs DC – मुंबई

22 मई: GT vs LSG – अहमदाबाद

23 मई: RCB vs SRH – बेंगलुरु

24 मई: PBKS vs DC – जयपुर

25 मई (दोपहर): GT vs CSK – अहमदाबाद

25 मई (रात): SRH vs KKR – दिल्ली

26 मई: PBKS vs MI – जयपुर

27 मई: LSG vs RCB – लखनऊ

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story