×

PSL 2025 winner: लाहौर कलंदर्स ने जीता पीएसएल खिताब, इस खिताब विजेता टीम के खिलाड़ी का रिश्तेदार था आतंकवादी, बीएसएफ ने उतारा था मौत के घाट

PSL 2025 winner: पाकिस्तान के तेज गेंदबाद शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई शाकिब आतंकवादी था। उसको साल 2003 में भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 26 May 2025 9:00 AM
PSL 2025 winner team
X

PSL 2025 winner team (Photo: Social Media) 

PSL 2025 winner: पीएसएल 2025 का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। उस मैच में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। लाहौर कलंदर्स को पीएसएल 2025 की ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान का एक रिश्तेदार आतंकवादी था। उसको भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मौत के घाट उतारा था।

क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई

बता दें कि तेज गेंदबाद शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शाहीन अफरीदी की शादी शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से हुई है। शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई शाकिब आतंकवादी था। उसको अनंतनाग में एक मुठभेड़ के दौरान साल 2003 में भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था। शाहीन अफरीदी के ससुर के चचेरे भाई शाकिब की पहचान 7 सितंबर, 2003 को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के साथ मुठभेड़ के बाद हुई थी। तब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शाकिब को हरकत-उल-अंसार बटालियन कमांडर बताया था।

आतंकवादी हाफिज सईद से जुड़े तार

शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब के तार वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद से जुड़े थे। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने तब कहा था कि आतंकी शाकिब के पास से बरामद कागज उसके क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से संबंध साबित करते हैं। तभी से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर भारत और सेना के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। आंतकी शाकिब पेशावर का रहने वाला था। मारे जाने से पहले वह करीब डेढ़ साल तक अनंतनाग में एक्टिव था। उसी समय साल 2003 में शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित क्रिकेटर हुआ करते थे। तब शाहिद अफरीदी ने अपने आतंकवादी चचेरे भाई शाकिब के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया था।

पीएसएल विजेता को मिली इतनी धनराशि

पीएसएल फाइनल के बाद शाहीन शाहिद अफरीदी भावुक हो गए। उनका डगआउट में बैठे हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रो रहे हैं। उनकी टीम के अन्य खिलाड़ी संभालते दिख रहे हैं। लाहौर कलंदर्स टीम ने पीएसएल इतिहास का तीसरा खिताब जीता है। चैंपियन बनने पर लाहौर कलंदर्स को इनामी धनराशि के रूप में 5 लाख अमेरिकी डॉलर मिले। जिन्हे भारतीय रुपये में बदलने पर 4.26 करोड़ रूपये बनते हैं। जो आईपीएल विनर को मिलने वाली इनामी राशि से तुलना में 15 करोड़ रूपये कम है। वहीं पीएसएल रनर-अप क्वेटा ग्लैडिएटर्स को इनामी धनराशि के रूप में 2 लाख अमेरिकी डॉलर मिले, जो भारतीय मुद्रा में करीब 1 करोड़ 70 लाख रूपये हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!