TRENDING TAGS :
आखिर क्यों BCCI की बागडोर मिली राजीव शुक्ला को?
Rajeev Shukla : रोजर बिन्नी की जगह उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाल लिया है।
BCCI Leadership Change (Image Credit-Social Media)
BCCI Leadership Change: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव हुआ है। नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त हो गया और उनकी जगह उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाल लिया। बिन्नी 19 जुलाई को 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके थे और BCCI संविधान के मुताबिक वे अब इस पद पर बने नहीं रह सकते थे। ऐसे में Apex Council की बैठक में औपचारिक रूप से राजीव शुक्ला को अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
BCCI के इस बदलाव से भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। इसी के साथ अब ये प्रश्न भी उठ खड़ा हुआ है कि BCCI का अगला अध्यक्ष कौन होगा। आइए जानते हैं इस पर विस्तार से -
BCCI के संविधान में सेवानिवृत्ति का आयु का नियम
रोजर बिन्नी के रिटायरमेंट की वजह के पीछे उनका निर्धारित उम्र का होना माना जा रहा है। अक्टूबर 2022 में सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी को BCCI का 36वां अध्यक्ष बनाया गया था। अब जबकि उनकी उम्र निर्धारित सेवानिवृत्ति की उम्र के अंतिम पड़ाव यानी 70 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में रोजर बिन्नी को यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। BCCI के संविधान में मौजूद आयु सीमा नियम के मुताबिक कोई भी पदाधिकारी 70 साल की उम्र के बाद अपने पद पर नहीं रह सकता। यह नियम इसलिए भी बनाया गया है कि क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष सक्रिय नेतृत्व के साथ अपनी सेवा प्रदान करने में सक्षम रहें।
बिन्नी के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियां
भारतीय क्रिकेट टीम ने BCCI के पूर्व अध्यक्ष बिन्नी के कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। जिनमें ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उनके ही कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को हासिल हुए थे।
BCCI के संविधान में हाल ही में हुए बदलाव
BCCI का संविधान जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर किए गए लोढ़ा कमिटी के आधार पर तैयार है । जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष की आयु पार करने के बाद उस पद को नहीं संभाल सकता।लेकिन हाल ही में पारित हुआ National Sports Governance Act इस आयु सीमा को 75 वर्ष तक बढ़ाता है, लेकिन अभी तक यह लागू नहीं हुआ है। ना ही BCCI इसमें शामिल हुआ है। अतः वर्तमान में 70 वर्ष की सीमा ही मान्य है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI जल्द ही अपने अगले अध्यक्ष के लिए चुनाव करवाएगा। माना जा रहा है कि यह चुनाव टीम इंडिया के एशिया कप में भाग लेने के दौरान आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बोर्ड के सदस्य नए अध्यक्ष के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे। राजीव शुक्ला के पास अंतरिम अध्यक्ष के रूप में बोर्ड के दैनिक कार्यों को संभालने की जिम्मेदारी होगी।
क्या वजह बनी इस बदलाव की?
BCCI का संविधान — जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर किए गए लोढ़ा कमिटी के आधार पर तैयार है — में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष की आयु पार करने के बाद उस पद को नहीं संभाल सकता। इसके तहत, बिन्नी स्वतः ही पद से हट गए। हालांकि हाल में पारित हुआ National Sports Governance Act के अनुसार सेवानिवृत्ति आयु सीमा को 75 वर्ष तक कर दिया गया है, लेकिन अभी तक यह लागू नहीं हुआ है साथ ही BCCI इसमें शामिल नहीं हुआ है। अतः वर्तमान में 70 वर्ष की सीमा ही मान्य है। इस बीच BCCI को बीमा करार (Dream11) की समाप्ति के बाद नई शीर्ष प्रायोजन साझेदारी तलाशने जैसी चुनौतियां भी हल करनी हैं, और Asia Cup की तैयारियां भी चल रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!