विराट कोहली ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, नाम दर्ज हुआ कीर्तिमान

Virat Kohli record: आरसीबी के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 में एक टीम की तरफ से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 28 May 2025 2:24 PM IST (Updated on: 28 May 2025 2:30 PM IST)
Virat Kohli record
X

Virat Kohli record (Photo: Social Media)

Virat Kohli record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 70वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ने 30 गेंद में 54 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ टी20 में एक टीम की तरफ से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने मुकाबले में 24 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 9000 रन बनाने का ऑकड़ा छूआ। कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में आरसीबी के साथ की थी। तब से आरसीबी टीम का ही हिस्सा हैं। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनका बल्ला जमकर गरजा और 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक जड़ा। वह 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।

एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन

इस मैच से पहले विराट कोहली के पास एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने का सुनहरा मौका था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 की 270 इनिंग में कुल 8976 रन बनाए थे। उन्हें एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 रन की दरकार थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली 24 रन बनाते ही एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। बता दें कि आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 271 इनिंग में विराट कोहली ने 132.75 की स्ट्राइक रेट से कुल 9030 रन बना चुके हैं।

एक टीम के लिए सर्वाधिक रन

बल्लेबाज रन टीम

विराट कोहली - 9000 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रोहित शर्मा - 6060 - मुंबई इंडियंस

जेम्स विंस - 5934 - हैम्पशायर

सुरेश रैना - 5528 - चेन्नई सुपर किंग्स

एमएस धोनी - 5314 - चेन्नई सुपर किंग्स

कोहली के नाम सर्वाधिक अर्धशतक

आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली बल्लेबाज बन गए। लखनऊ के खिलाफ पचासा जड़ते ही डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए। इससे पहले कोहली और वॉर्नर संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में 62-62 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था। अब विराट कोहली के नाम 63 अर्धशतक हो गए हैं। वहीं रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने आईपीएल में 46 अर्धशतक लगाए हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में कोहली का तीसरा सफल सीजन है। उन्होंने 2016 में 11 और 2023 में आठ पचासे लगाए थे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!