Virat Kohli Retirement: विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, खेलते रहेंगे वनडे-आईपीएल

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह वनडे और आईपीएल खेलते रहेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 May 2025 12:02 PM IST (Updated on: 12 May 2025 12:20 PM IST)
virat kohli
X

virat kohli 

Virat Kohli Retirement: क्रिकेट के धुंरधर खिलाड़ी विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह वनडे और आईपीएल खेलते रहेंगे। 14 साल के टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 123 मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने कहा कि मैं अपने टेस्ट करियर को खुशी से याद रखूंगा।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 14 साल हो गए हैं। जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।

केवल वनडे में ही दिखायी देंगे विराट कोहली

बीते दिनों रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट अब केवल वनडे मैच खेलते ही दिखायी देंगे। बीते साल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। उन्होंने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन अर्जित किये।

इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट करियर में विराट कोहली कुल 1027 चौके और 30 छक्के जड़ चुके हैं। यहीं नहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली 125 मैचों में 48.7 की औसत और 137.05 स्ट्राइक रेट से 4188 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक भी बनाये हैं। वनडे में 302 मैचों में विराट कोहली 57.88 की औसत और 93.35 के स्ट्राइक रेट से 14,181 रन अर्जित कर चुके हैं। जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।

तीनों प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं कोहली

विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। साल 2014 में एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहली विराट कोहली की टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी थी। 2014 से लेकर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक विराट ने टीम इंडिया की शानदान कप्तानी की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story