TRENDING TAGS :
यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिद्धार्थ व अमोलिका की जोड़ी का कमाल, सोनाली ने जीता...
Lucknow News: यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वाली बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिद्धार्थ, अमोलिका और सोनाली ने धमाल किया।
Lucknow News: यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह और लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को पछाड़कर पुरुष व महिला एकल की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है। यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप में यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह ने डबल में धमाल किया।
पुरुष और महिला एकल में उलटफेर
उन्होंने आगरा के दक्ष गौतम के साथ मिलकर मिश्रित युगल और अलीगढ़ की रमा सिंह के साथ महिला युगल दोनों वर्गों में खिताब जीता है। महिला एकल फाइनल में बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम को अपनी तेज सर्विस और बेहतर रणनीति के सहारे 21-5, 17-21, 21-19 से हराया। अमोलिका ने निर्णायक गेम में चतुराई भरी रणनीति से खिताबी जीत दर्ज की है। इससे पहले सेमीफाइनल में लखनऊ की स्नेहा सिंह को 21-5, 21-3 से पराजित किया था।
सोनाली सिंह का डबल धमाल
पुरुष एकल फाइनल में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता को रोमांचक मुकाबले में 10-21, 21-18, 21-17 से हराया। पहला गेम हारने के बाद सिद्धार्थ ने वापसी की। सेमीफाइनल में नोएडा के नीर नेहवाल को 21-19, 21-13 से हराया। मिश्रित युगल वर्ग में आगरा के दक्ष गौतम और अकादमी की सोनाली सिंह की जोड़ी ने बैडमिंटन अकादमी के कुंवर शिवांग और सुजाता सिंह को 21-16, 21-8 से पराजित कर खिताब जीता है। महिला युगल में रमा सिंह और सोनाली सिंह की जोड़ी ने शिवांगी सिंह व सुजाता सिंह को सीधे गेम में 21-12, 21-15 से मात दी है।
पुरस्कार वितरण समारोह हुआ
पुरुष युगल में महराजगंज के बालकेसरी यादव और जौनपुर के शुभम यादव की जोड़ी ने पुलिस के राजन यादव, गोरखपुर के तुषार गगनेजा को 21-17, 17-21, 21-18 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति अलका दास एवं बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष देवांशी दास और सोनाक्षी दास ने विजेताओं को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह सहित कई पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



