TRENDING TAGS :
WhatsApp Security Alert Update: WhatsApp यूजर्स को सरकार ने दी चेतावनी, CERT-In ने जारी की हाई-रिस्क
WhatsApp Security Alert Update: यदि आप भी मैसिंग वेबसाइट व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं
WhatsApp Security Alert Update(photo-social media)
WhatsApp Security Alert Update: यदि आप भी मैसिंग वेबसाइट व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं, तो यह डिटेल आपके लिए बेहद लाभदायक होने वाला है। आपको बता दें कि केंद्रीय सरकार ने इसको लेकर एक एडवाजरी जारी किया है। यह चेतावनी iOS और macOS पर चलने वाले WhatsApp वर्जन के लिए है। तो चलिए जानें कैसे आपको इस नियम को फॉलो करना है। साथ ही इसमें क्या नए नियम जोड़े गए है सभी पर नजर डालते हैं।
लिंक्ड डिवाइस हैंडलिंग से बढ़ा खतरा
यह खामी WhatsApp के लिंक्ड डिवाइस फीचर में संदेशों के गलत तरीके से सिंक्रनाइज होने के कारण से होरी है। हमलावर इस कमजोरी का फायदा उठाकर डिवाइस को धोखे से ऐसे URL प्रॉसेस करने पर मजबूर कर सकते हैं जो आपके लिए किसी खतरे से कम नहीं है। ऐसा करने से यूजर्स की पर्सनल और प्राइवेसी लीक होती है।
किन वर्जन पर है खतरा?
1. WhatsApp for iOS: 2.25.21.73 से पहले के वर्जन
2. WhatsApp Business for iOS: 2.25.21.78 से पहले
3. WhatsApp for Mac: 2.25.21.78 से पहले
4. इन वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तुरंत ऐप को अपडेट करना चाहिए।
ये होगा खतरा
CERT-In ने यह भी बताया कि यह खामी Apple के CVE-2025-43300 नाम के प्लैटफॉर्म वल्नरेबिलिटी के साथ मिलकर और ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं। ऐसे मामलों में हमलावर के पास यूजर डेटा तक पहुंचने की कई तरकीप होती है। जिससे आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो जाती है और आपको कई खतरों का सामना करना पड़ सकता है।
इससे बचने का तरीका
1. सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
2. अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है।
3. संदिग्ध मैसेज या फाइल्स को खोलने से पहले सतर्क रहना है।
Meta ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई कन्फर्म इनफार्मेशन नहीं दी है, लेकिन कंपनी ऐसे मामलों में तेजी से अपडेट शेयर करती हैं। यह चेतावनी एक बार फिर यह साबित करती है कि पसंदीदा मैसेजिंग ऐप्स में भी सुरक्षा संबंधी कई परेशानी हो सकती हैं। यूजर्स को हमेशा अपने ऐप को अपडेट रखना चाहिए। साथ ही हमेशा साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक रहना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!