Kawasaki ZX-6R Launch: नई डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई Kawasaki ZX-6R, मिलेगा दमदार इंजन और बहुत कुछ

Kawasaki ZX-6R Launch: कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2026 Kawasaki ZX-6R को लॉन्च किया गया है।

Anjali Soni
Published on: 2 Sept 2025 7:10 AM IST
Kawasaki ZX-6R Launch
X

Kawasaki ZX-6R Launch(photo-social media)

Kawasaki ZX-6R Launch: कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2026 Kawasaki ZX-6R को लॉन्च किया गया है। इसे नए कलर और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है, बाइक को अपडेट करने के साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा हो गई है। कावासाकी की इस मोटरसाइकिल के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन पहले की तरह ही है। चलिए इस बाइक के फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

जानें 2026 Kawasaki ZX-6R की कीमत

कावासाकी ने भारत में 2026 ZX-6R को 11.69 लाख रुपये में लॉन्च हुई है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 60,000 रुपये ज्यादा है। 2026 कावासाकी ZX-6R को केवल एक ही कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसका नाम लाइम ग्रीन दिया है। इसमें फेयरिंग और बॉडी पर वाइट और नीली धारियां हैं, जो इसे पुराने लाइम ग्रीन ऑप्शन की तुलना में अच्छा लुक दिया है।

इंजन

मैकेनिकल तौर पर 2026 कावासाकी ZX-6R में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह ही 636cc का इन-लाइन-फोर सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो रैम एयर के साथ 129 hp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा,

फीचर्स

कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच, TFT स्क्रीन, पावर मोड्स, और क्विकशिफ्टर मोड है। इसके साथ ही तीन लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, और केआईबीएस (कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम) भी शामिल है। यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!