Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date: मारुती जल्द लॉन्च करेगी ई-विटारा, जानें कितनी होगी कीमत

Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date: मारुति सुजुकी की आने वाली कार e-Vitara

Anjali Soni
Published on: 28 Aug 2025 7:10 AM IST
Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date
X

Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date(photo-social media)

Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date: मारुति सुजुकी की आने वाली कार e-Vitara भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त,2025 को गुजरात के हंसलपुर प्लांट में e-Vitara के प्रोडक्शन को हरी झंडी दी है। इसी प्लांट से न सिर्फ भारतीय बाजार के लिए बल्कि 100 से ज्यादा देशों में इस कार का एक्सपोर्ट भी किया जानें वाला है। e-Vitara को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में स्पॉट किया गया था। इस कार के लॉन्च का सभी बहुत इंतज़ार कर रहे है। इस समय प्रोडक्शन शुरू हो गया है। यह कार जल्द ही लॉन्च होगी, चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जानें इस कार की कीमत

कंपनी ने इस समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, परन्तु यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि e-Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक हो सकती है। इस प्राइस रेंज में यह इलेक्ट्रिक कार मिड-सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट दोनों के ग्राहकों के लिए अच्छी होगी।

मिलेगी यह डिज़ाइन

मारुति सुजुकी e-Vitara का डिजाइन मॉडर्न है और इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, Y-शेप DRLs, LED टेललाइट्स और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स शामिल है। कार का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम, टैन ड्यूल-टोन केबिन, लेयर्ड डैशबोर्ड और सेमी-लेदरेट सीट्स से भरा है। फीचर्स की बात करें तो e-Vitara में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ग्लास रूफ, इंफिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल है। इसके अलावा, एम्बिएंट लाइटिंग और PM2.5 एयर फिल्टर दिए है। आधिकारिक रूप से कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि e-Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक करेगी। e-Vitara में सेफ्टी को लेकर फोकस किया गया है। इसमें लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिलना है। इसमें 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध है।

बैटरी

मारुति e-Vitara दो बैटरी पैक ऑप्शन में लॉन्च की जाएगी। जिसमें 49 kWh और 61 kWh होगी। दोनों ही बैटरी पैक एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ेंगे, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव देंगे, 49 kWh बैटरी पैक 144 PS की पावर और 192.5 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि 61 kWh बैटरी पैक 174 PS की पावर और 192.5 Nm टॉर्क शामिल होगी। इसमें 61 kWh बैटरी वाला मॉडल 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करने वाला है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!