TRENDING TAGS :
PM मोदी ने गुजरात से मारुति सुज़ुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को दिखाई हरी झंडी, देखें वीडियो
PM Modi Flags Off Maruti Suzuki EV: Gujarat में PM मोदी ने e-VITARA का फ्लैग ऑफ किया, बैटरी उत्पादन भी शुरू।
PM Modi (Photo - Social Media)
PM Modi Flags Off Maruti Suzuki EV: 26 अगस्त मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में सुज़ुकी मोटर कारखाने का दौरा किया। यहां उन्होंने दो महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए। पहला, भारत में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स का उत्पादन, दूसरा मारुति सुज़ुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को मान्यता देना। यह कार अब भारत से 100 से अधिक देशों में जाएगी, जिनमें जापान और यूरोप भी शामिल हैं।
बैटरी उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत
भारत में अब हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स का उत्पादक होगा। TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट, जो तोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी का एक संयुक्त उद्यम है, यह काम शुरू करेगा।
इससे बैटरी का 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अब देश में ही बनेगा। यह भारत को क्लीन एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।
मारुति सुज़ुकी का EV सफर
मारुति सुज़ुकी, जो भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है, ने जनवरी 2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को दिखाया था। कंपनी की सालाना क्षमता लगभग 26 लाख गाड़ियाँ बनाने की है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने भारत में 19.01 लाख गाड़ियाँ बेचीं और करीब 3.32 लाख गाड़िया विदेश भेजीं। अब मंगलवार से गुजरात के हंसलपुर प्लांट में e-VITARA का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। इस लॉन्च के बाद भारत, सुज़ुकी का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा और यहां बनी इलेक्ट्रिक गाड़िया पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होंगी।
रेलवे क्षेत्र में भी नयी योजना
पीएम मोदी ने इसी अवसर पर रेलवे क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। इनमें लगभग 1,400 करोड़ रुपये की योजनाए हैं। सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मेहसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण है, जो 65 किलोमीटर लंबी है और 530 करोड़ रुपये की लागत है।
क्या कहा पीएम मोदी ने?
PM मोदी ने यह भी कहा की, हम सब जानते हैं कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) का सबसे ज़रूरी हिस्सा बैटरी होती है। कुछ साल पहले तक सारी बैटरिया बाहर से आती थीं। अगर भारत में EV बनानी है, तो हमें अपनी बैटरिया भी बनानी होंगी। इसी सोच के साथ, साल 2017 में हमने यहाँ TDSG बैटरी प्लांट की नींव रखी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मारुति सुज़ुकी का सफर बुलेट ट्रेन की तरह उड़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास के लिए हर छोटी-बड़ी बारिकी पर ध्यान देना जरूरी है, और कई राज्य इस मॉडल का पालन कर रहे हैं।
पीछड़े क्षेत्रों के लिए उन्होंने निवेदन किया कि छोटे-छोटे विवरणों में ध्यान दें। हर क्षेत्र में हमे आगे बढ़ना है ऐसा भी pm मोदी ने कहा।
प्रधानमंत्री ने जापान और भारत की दोस्ती को अटूट रिश्ता बताया और कहा कि यह “Made for Each Other” है। साथ ही, उन्होंने मारुति सुज़ुकी को शुभकामनाए दीं और स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा भी दी।
मारुति सुज़ुकी ने गुजरात में 13 साल पूरे कर लिए हैं। 13 साल की उम्र को टीनएज कहते हैं। यह समय होता है सपने देखने और उन्हें पूरा करने का। जैसे बच्चे बड़े होकर आगे बढ़ते हैं, वैसे ही अब मारुति भी नए जोश के साथ आगे बढ़ेगी।
लगभग 13 साल पहले हमारी सरकार ने मारुति सुज़ुकी को जमीन दी थी ताकि भारत में कारें बन सकें और देश तरक्की करे। आज यह सपना सच हो गया है और भारत की प्रगति में मदद कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!