Electric Car Offer List: इन 7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट, जानें इसके सभी ऑफर्स

Electric Car Offer List: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ज्यादा देखने को मिलती हैं, जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 93% की साल-दर-साल बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

Anjali Soni
Published on: 8 Aug 2025 8:10 AM IST (Updated on: 8 Aug 2025 8:10 AM IST)
Electric Car Offer List
X

Electric Car Offer List(photo-social media)

Electric Car Offer List: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ज्यादा देखने को मिलती हैं, जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 93% की साल-दर-साल बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इस बढ़ती बिक्री को देख कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी ऑफर दे रही है। इसमें आपको ऐसी 7 इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिलेगी जिसपर बम्पर डिस्काउंट दिया गया है। चलिए सभी पर नजर डालते हैं।

Tata की इलेक्ट्रिक कार

Tata Motors अगस्त 2025 में अपने पूरे लाइनपर पर 40,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में Tiago, Punch, Nexon और Curve सभी शामिल है। इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई Harrier EV पर भी ऑफर मिल रहा है। Harrier EV पर केवल लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है, वहीं Tiago EV पर एक लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Creta Electric पर छूट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की मांग उतनी नहीं देखने के लिए मिली है, परन्तु इसमें पेट्रोल/डीजल की ज्यादा सेल देखने को मिली है। Creta Electric की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके कुछ वेरिएंट पर कमाल का ऑफर दिया है। इसके स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज दोनों वेरिएंट पर छूट मिल रही है, जबकि दूसरे पर कोई छूट नहीं है।

Citroen eC3 पर छूट

कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार पर 1.25 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। यह Citroen C3 पर बेस्ड एक ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इसे भारतीय बाजार में 12.90 लाख रुपये से लेकर 13.53 लाख रुपये ऑफ किया जाएगा।

MG ZS EV और Comet पर छूट

MG की पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। तो वहीं इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इसके साथ ही 15.50 लाख रुपये से लेकर 18.00 लाख रुपये के मजेदार ऑफर है।

Mahindra XUV400 पर छूट

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार पर 3 लाख रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट MY2024 स्टॉक पर दिया जा रहा है। 2025 Mahindra XUV400 को एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 17.69 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

Kia EV6 Facelift पर छूट

इसे भारतीय बाजार में मार्च 2025 में 65.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया। इसके लॉन्च होने के 5 महीने बाद इसके फेसलिफ्टेड वर्जन पर 10 लाख रुपये से ज्यादा ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट पर न केवल पुराने स्टॉक पर मिल रहा है, बल्कि 2025 Kia EV6 Facelift पर भी उपलब्ध है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!