Upcoming Best Electric Car: कुछ महीनों में लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कारें, Maruti से लेकर Kia सब शामिल

Upcoming Best Electric Car: भारत में प्रदूषण ज्यादा ही बढ़ रहा है जिसे देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल को छोड़ लेक्‍ट्रिक वाहनों पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

Anjali Soni
Published on: 4 Aug 2025 8:30 AM IST (Updated on: 4 Aug 2025 8:30 AM IST)
Upcoming Best Electric Car
X

Upcoming Best Electric Car(photo-social media)

Upcoming Best Electric Car: भारत में प्रदूषण ज्यादा ही बढ़ रहा है जिसे देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल को छोड़ लेक्‍ट्रिक वाहनों पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इन वाहनों की मांग बेहद बढ़ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों के दौरान कुछ कारें लॉन्च होने वाली है। चलिए इन लॉन्च होने वाली कारों पर नजर डालते हैं।

Maruti E Vitara

सबसे पहले नंबर पर मारुति की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर E Vitara लॉन्च होगी। निर्माता की ओर से अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि वह कब तक एसयूवी को लॉन्‍च करेगी। लेकिन यह कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है, यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जिसे एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा।

Toyota Urban Cruiser EV

दूसरे नंबर पर मारुति की ही तरह टोयोटा भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी के इलेक्‍ट्रिक वर्जन शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक यह भी मारुति ई विटारा के प्‍लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें भी मारुति ई विटारा की तरह ही बैटरी पैक, मोटर और जबरदस्त फीचर्स दिए गए है। लेकिन इसकी डिज़ाइन को पहले जैसे समान ही रखा गया है।

Tata Sierra EV

टाटा की ओर से जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो के दौरान सिएरा को पेश किया गया था। जिसके बाद से ही यह उम्‍मीद की जा रही है कि निर्माता की ओर से जल्‍द ही इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी बाजार में पेश किया जाएगा। अभी निर्माता ने औपचारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट नहीं बताई है। इसके बाद अगले कुछ महीनों के दौरान Tata Sierra EV को भी पेश किया जाएगा।

Kia Syros EV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से किआ सिरोस को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी के भी इलेक्‍ट्रिक वर्जन को अगले कुछ महीनों के दौरान भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी है। अभी कंपनी ने इसके लॉन्च का कोई खुलासा नहीं किया है, परन्तु यह 2025 के आखिर या 2026 में इसे लॉन्च कर सकते हैं।

Volvo EX 30

सबसे आखरी में वोल्‍वो की ओर से भी भारत में दो इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाता है। कंपनी की तरफ से जल्‍द ही नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के तौर पर Volvo EX 30 को लॉन्‍च किया जाएगा। इस एसयूवी को मौजूदा एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाने वाला है। ये अन्य वॉल्वो से बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!