Maruti E-Vitara Started: मारुति E-विटारा का शुरू हुआ उत्पादन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

Maruti E-Vitara Started: प्रधानमंत्री मोदी TDS (टोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी का संयुक्त उपक्रम) द्वारा त

Jyotsna Singh
Published on: 26 Aug 2025 8:14 PM IST
Production of Maruti E-Vitara Started Inaugurated by Prime Minister Modi
X

Production of Maruti E-Vitara Started Inaugurated by Prime Minister Modi

Maruti E-Vitara: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए 26 अगस्त 2025 का दिन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक साबित हुआ जब इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुज़ुकी के संयंत्र में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara की असेंबली लाइन का शुभारंभ किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने E-विटारा का अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। इसी प्लांट में तैयार की गई मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार को मंगलवार 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। मारुति सुज़ुकी की e-Vitara कंपनी का पहला ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) है। इसे पूरी तरह भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है। (EV) सेगमेंट में कंपनी की शुरुआत का यह प्रतीक है। मारुति सुज़ुकी की e-Vitara कोई साधारण SUV नहीं है। यह कंपनी का पहला ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे पूरी तरह भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है। खास बात यह है कि यहां बनने वाली गाड़ियां केवल भारतीय सड़कों पर ही नहीं दौड़ेंगी, बल्कि यूरोप, जापान और अमेरिका सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएंगी। इसकी पहली यूनिट यूनाइटेड किंगडम के लिए भेजी जाएगी। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया।

गुजरात में होगा बैटरियों का उत्पादन

प्रधानमंत्री मोदी TDS (टोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी का संयुक्त उपक्रम) द्वारा तैयार किए गए लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट में अब हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का निर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ ही, बैटरी मूल्य श्रृंखला का 80 प्रतिशत से अधिक अब घरेलू स्तर पर निर्मित किया जाएगा। इस योजना के लागू होने से विदेशी आयात पर निर्भरता घटेगी बल्कि भारत की तकनीकी क्षमता और आपूर्ति श्रृंखला भी मज़बूत होगी।

E-विटारा और बैटरी प्लांट के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि e-Vitara का लॉन्च सिर्फ एक कारोबारी घटना नहीं, बल्कि भारत के भविष्य का विज़न है। उन्होंने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों का परिणाम आज स्पष्ट दिखाई दे रहा है। 'यह उद्घाटन भारत की आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता की खोज में एक विशेष दिन है।'

उन्होंने जोर दिया कि नई E-विटारा और बैटरी प्लांट मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत तत्परता कई अन्य विकल्पों के केंद्र के रूप में देश की भूमिका को आगे और मजबूत करेगी। भारत में मौजूद जापान के राजदूत केइची ओनो ने भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने में भारत-जापान सहयोग की बढ़ चढ़ कर प्रशंसा की।

यह अवसर भारत की औद्योगिक क्षमता और आत्मनिर्भरता की कहानी को नई ऊर्जा देगा। जब आने वाले वर्षों में दुनिया भर की सड़कों पर e-Vitara दौड़ती नज़र आएगी, तो उसके पीछे भारत की तकनीक, नवाचार और मेहनत की छाप साफ दिखाई देगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!