TRENDING TAGS :
Skoda Octavia Electric Car: सामने आया Skoda Octavia इलेक्ट्रिक का नया टीजर, सितंबर 2025 में लॉन्च
Skoda Octavia Electric Car Teaser: सितंबर 2025 में म्यूनिख IAA शो होगा
Skoda Octavia Electric Car Teaser(photo-social media)
Skoda Octavia Electric Car Teaser: सितंबर 2025 में म्यूनिख IAA शो होगा, इस शो में आपको Skoda के कई नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिलेंगे। इसमें Vision O wagon कॉन्सेप्ट भी देखने को मिलेगा। इसमें नेक्स्ट-जनरेशन इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया की इमेज भी देखने को मिलेगी। इस कार का एक नया टीज़र सामने आया है, जिसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर की हल्की झलक भी देखने को मिलेगी। चलिए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं।
मिलेंगे ये फीचर्स
नई जनरेशन Skoda Octavia इलेक्ट्रिक में कनेक्टेड विंडस्क्रीन और पैनोरमिक रूफ दिया जाएगा। यह भी लगता है कि कॉन्सेप्ट के बीच में एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है। इसके टीजर में टिकाउ पार्ट्स के इस्तेमाल पर भी फोकस किया गया है। स्कोडा का कहना है कि ये हेडरेस्ट खाद बनाने योग्य, पौधों पर आधारित सामग्रियों से बना हुआ है। इससे पहले की गई जारी टीजर में इस कॉन्सेप्ट के बाहरी झलक ही देखने को मिली थी। इससे पता चलता है कि नेक्स्ट-जनरेशन इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया का डिजाइन और स्टाइलिंग अलग होने वाला है। इसमें एक पीछे की ओर झुकी हुई विंडशील्ड, हल्की ढलान वाली रूफलाइन, एक ज़्यादा झुकी हुई रियर विंडशील्ड और स्पोर्टी टेल लाइट्स दी गई है। इसके अलावा, इसमें शार्प एलईडी DRL, टर्न सिग्नल वाले ORVM और एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी उपलब्ध हो सकता है। इसका ओवरऑल प्रोफाइल बेहतर एयरोडायनामिक्स के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।
इस प्लेटफॉर्म का होगा इस्तेमाल
इलेक्ट्रिक Skoda Octavia को डेवलप करने के लिए SSP प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाने वाला है। जिसका पहले इस्तेमाल Volkswagen ID.Golf में भी किया गया था। यह कार 2029 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, नई ऑक्टाविया का व्हीलबेस VW ID.Golf से लंबा हो सकता है। इससे इसके इंटीरियर में ज़्यादा जगह और संभावित रूप से बड़ा बूट देखने को मिलेगा। SSP प्लेटफॉर्म 800-वोल्ट चार्जिंग आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाएगा, जिससे यह बहुत जल्दी चार्ज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!