Upcoming Smartphones Launch August: इस महीने लॉन्च होंगे कमाल के 5G स्मार्टफोन्स, नया फ़ोन लेने में मत करना देरी

Upcoming Smartphones Launch August: क्या आप भी नया फ़ोन खरीदना चाहते हैं और अभी तक समझ नहीं आ रहा कौनसा लेना है? तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज़ लाएं है।

Anjali Soni
Published on: 3 Aug 2025 4:37 PM IST
Upcoming Smartphones Launch August
X

Upcoming Smartphones Launch August(photo-social media)

Upcoming Smartphones Launch August: क्या आप भी नया फ़ोन खरीदना चाहते हैं और अभी तक समझ नहीं आ रहा कौनसा लेना है? तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज़ लाएं है। क्योंकि अगस्त महीने में एक या दो नहीं बल्कि ढेरों स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है, इसमें गूगल से लेकर वीवो, रेडमी, ओप्पो और इनफिनिक्स तक नए डिवाइस शामिल है। जिनमें से हमने कुछ फ़ोन की लिस्ट तैयार की है चलिए सभी पर नजर डालते हैं।

Google Pixel 10 Series

इस महीने गूगल का एक बड़ा इवेंट होगा, जिसमें कंपनी पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी इस बार नए पिक्सल डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसमें Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हो सकते हैं। यह जबरदस्त सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होने जा रही हैं।

Infinix GT 30 5G+

इसी महीने Infinix भी अपना जबरदस्त फ़ोन लॉन्च करेगा जिसे कंपनी Infinix GT 30 5G+ के नाम से लॉन्च करने वाली है। इसे कंपनी 8 अगस्त को लॉन्च करेगी। फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 10-बिट AMOLED डिस्प्ले होने वाला है। साथ ही फ़ोन गेमिंग के लिए अच्छा होगा।

Vivo Y400 और Vivo V60

इस महीने वीवो अपने दो जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, कंपनी 4 अगस्त को Vivo Y400 को लॉन्च करने जा रही है। ये फ़ोन बजट के मामले में जबरदस्त होगा। फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इस फ़ोन की कीमत सिर्फ ₹20,000 या उससे भी कम रहने वाली है। दूसरे फ़ोन की बात करें तो यह 12 अगस्त को लॉन्च होगा और इस डिवाइस का नाम Vivo V60 होग। इसमें आपको 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत ₹40,000 से कम होगी।

Redmi 15 5G

रेडमी भी 19 अगस्त को एक जबरदस्त फ़ोन लॉन्च करेगा, इस फ़ोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 6S जेन 3 चिपसेट होगा। स्मार्टफोन में कई AI features भी होंगे, साथ ही फ़ोन में 6.9 इंच की डिस्प्ले और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट शामिल है। अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

Oppo K13 Turbo Series

ओप्पो भी इसी महीने K13 टर्बो सीरीज लॉन्च करने वाला है। एक डिवाइस को ओप्पो K13 टर्बो और दूसरे K13 टर्बो प्रो के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इन दोनों डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये दोनों डिवाइस 11 से 14 अगस्त के बीच लॉन्च हो सकते हैं। इन दोनों डिवाइस में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी है 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8S जेन 4 चिपसेट देखने को मिलेगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!