×

ड्राइव के दौरान कार में अटक सकता है गियर- जानिए कैसे हैंडल करें इस प्रॉब्लम को

Gear Stuck in the Car: कार का बीच रास्ते में रुक जाना जहाँ झुंझलाहट पैदा करता है वहीँ ये काफी खतरनाक भी हो सकता है, ऐसे में आइये जानते हैं कि ऐसी परिस्थिति आये ही न उसके लिए क्या करें।

Jyotsna Singh
Published on: 26 Jun 2025 10:27 PM IST
Gear Stuck in the Car
X

Gear Stuck in the Car (Image Credit-Social Media)

Gear Stuck in the Car: सोचिए आप अपनी कार से लंबी ड्राइव के लिए निकल जाते हैं। तभी अचानक गियर बदलते वक्त वह अटक जाए। न गाड़ी आगे बढ़े, न पीछे और आप बीच रास्ते में फंस जाते हैं। ऐसी स्थिति न केवल झुंझलाहट भरी होती है, बल्कि कई तरह से खतरनाक भी हो सकती है। लेकिन घबराइए नहीं। अगर आप पहले से इस समस्या के कारण और समाधान जानते हैं, तो आप खुद को और अपनी कार को इस स्थिति से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं गियर अटकने के कारण, लक्षण, समाधान, और सावधानियों के बारे में -

क्या होते हैं गियर अटकने के संभावित कारण

गियर अटकने की समस्या के पीछे कई मुख्य कारण होते हैं। जो इस प्रकार हैं -

क्लच प्लेट चिपकना

क्लच प्लेट चिपकना सबसे आम वजह। अगर आपकी मैनुअल कार है और गियर बदलते समय फंस रहा है तो इसकी सबसे बड़ी वजह क्लच प्लेट का चिपकना हो सकता है। क्लच ठीक से डिसएंगेज नहीं होता, जिससे गियर ट्रांसमिशन को रोक देता है।

क्या होते हैं लक्षण

क्लच दबाने के बावजूद गियर नहीं बदले, कार झटके से चले, ट्रांसमिशन फ्लूइड की कमी या खराबी आदि। ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम में ट्रांसमिशन ऑयल का बड़ा रोल होता है। अगर यह कम हो जाए या लीक हो जाए तो गियर शिफ्ट करना मुश्किल हो सकता है।

लक्षण

गियर बदलने में रुकावट, जलने जैसी गंध,

ऑयल का रिसाव।

शिफ्ट लॉक समस्या (ऑटोमैटिक कारों में)

ऑटोमैटिक कारों में गाड़ी पार्क करने पर शिफ्टर लॉक हो जाता है और ब्रेक दबाने पर ही खुलता है। अगर लॉकिंग सिस्टम में खराबी हो तो गियर शिफ्ट नहीं होगा।

लक्षण

गियर ‘P’ पर फंसा हो

ब्रेक दबाने पर भी शिफ्टर न खुले, क्लच वायर या शिफ्ट लिंकेज डैमेज होना, क्लच को जोड़ने वाले वायर या केबल अगर दब जाएं, घिस जाएं या टूट जाएं तो गियर बदलना मुश्किल हो जाता है। यह एक आम समस्या है पुरानी कारों में।

लक्षण

क्लच हल्का या बहुत सख्त लगे, गियर बदलने में मेहनत लगे

खराब टॉर्क कन्वर्टर (ऑटोमैटिक में)

टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स को इंजन से जोड़ने का काम करता है। इसमें मौजूद पंप, स्टेटर या टर्बाइन में खराबी आने से गियर शिफ्ट रुक सकता है।

लक्षण

गाड़ी स्टार्ट तो हो, पर आगे न बढ़े, गियर बदलने पर प्रतिक्रिया न आए आदि।

गियरबॉक्स अलाइनमेंट का बिगड़ना

पुरानी या बार-बार ओपन हुई कारों में गियरबॉक्स का अलाइनमेंट बिगड़ सकता है। इससे गियर मिस हो सकता है या बिल्कुल भी न लगे।

लक्षण

गियर बार-बार निकल जाए,

गियर लीवर ढीला या हिलता हुआ लगे,

समाधान - जब गियर फंस जाए तो क्या करें?

गाड़ी बंद करके दोबारा स्टार्ट करें। पहला उपाय यही है कि गाड़ी को कुछ देर बंद रखें, फिर क्लच दबाकर धीरे से किसी दूसरे गियर में डालें और स्टार्ट करें।

फिर गियर को हिलाते हुए गियर बदलने की कोशिश करें। कभी-कभी थोड़ा झटका देने से शिफ्ट लीवर अपनी जगह आ जाता है। लेकिन इसे ज्यादा फोर्स से न करें। हैंड ब्रेक लगाएं और गियर ‘N’ में डालें। ऑटोमैटिक कार में शिफ्टर लॉक होने पर सबसे पहले ब्रेक दबाएं, हैंड ब्रेक लगाएं और फिर धीरे-धीरे गियर को ‘D’ या ‘R’ में डालें।

रोड या हाइवे पर खड़े हैं? तो सुरक्षा का सबसे पहले ध्यान रखें। कार को साइड में लगाएं। हाज़र्ड लाइट ऑन करें। अगर ट्रैफिक है तो पीछे चेतावनी ट्रायंगल लगाएं।

सुनसान जगह पर फंसने पर करें ये काम

अगर आप सफर के दौरान किसी ऐसी जगह पर फंस जाते हैं जहां गाड़ी की मेंटीनेंस से जुड़ी कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और आपकी गाड़ी में गियर ने काम करना बंद कर दिया है तो ऐसे में गाड़ी बंद कर इंजन ठंडा होने दें। फिर गियर शिफ्ट करके कोशिश करें। अगर फिर भी गाड़ी न चले, तो मोबाइल से मैकेनिक को लोकेट करें। नजदीकी मदद या टो ट्रक को बुलाएं

प्रिवेंशन- इन बातों का रखें ध्यान

समय-समय पर सर्विसिंग कराएं। गियरबॉक्स ऑयल चेक कराएं। क्लच प्लेट, वायर, लिंकेज की जांच कराएं। ट्रांसमिशन सिस्टम की सर्विसिंग हर 20,000-30,000 किमी पर जरूरी है।

गाड़ी स्टार्ट करते समय सावधानी

गियर हमेशा ‘N’ में रखें। क्लच पूरी तरह दबाकर ही गियर बदलें। ऑटोमैटिक कार में ब्रेक दबाकर ही शिफ्ट करें

ट्रांसमिशन ऑयल समय पर बदलें

अगर आप मैनुअल कार चला रहे हैं, तो हर 40,000 किमी पर ट्रांसमिशन ऑयल चेंज करें।

ऑटोमैटिक में यह 50,000 किमी के बाद भी हो सकता है, लेकिन जांच जरूरी है

ईसीयू (ECU) अपडेट कराएं

आजकल की कारों में गियर शिफ्टिंग कंप्यूटर से नियंत्रित होती है। ECU अपडेट करवाते रहें, खासकर अगर गाड़ी में गड़बड़ दिखे।

रोड ट्रिप पर निकलने से पहले ट्रांसमिशन चेक जरूर कराएं। कार में बेसिक टूल्स और टो रस्सी रखें।

इमरजेंसी नंबर, इंश्योरेंस पेपर और RSA कार्ड हमेशा कार में रखें।

मैकेनिक तक कैसे पहुंचे?

मोबाइल ऐप्स का सहारा लें सकते हैं। Google Maps, JustDial या CarDekho जैसे ऐप से पास का वर्कशॉप खोजें।

रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। कई कंपनियां जैसे Maruti, Hyundai, Tata मुफ्त RSA देती हैं।

स्थानीय मदद लें। गांव या हाइवे ढाबों के पास छोटे मैकेनिक भी मिल सकते हैं, शुरुआती मदद के लिए।

कार में गियर फंसना आम बात हो सकती है, लेकिन जानकारी होने से आप इससे निकल सकते हैं। समय पर मेंटेनेंस और सतर्कता आपको इस झंझट से बचा सकती है। समय रहते ध्यान देंगे तो सफर हमेशा सुरक्षित और आनंददायक रहेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story