TRENDING TAGS :
Google Pixel 10 Pro Fold: दिखने में बेहद शानदार होगा Google का फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले सामने आई डिजाइन
Google Pixel 10 Pro Fold: Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को इवेंट के दौरान लॉन्च होगी। इसके लॉन्च में कुछ ही दिन बचे है
Google Pixel 10 Pro Fold(photo-social media)
Google Pixel 10 Pro Fold: Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को इवेंट के दौरान लॉन्च होगी। इसके लॉन्च में कुछ ही दिन बचे है, और यूजर्स इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। यह फ़ोन स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा, जिसे Pixel 10 Pro Fold के नाम से जाना जाएगा। इस फ़ोन का एक वीडियो कंपनी की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमें उसकी जबरदस्त डिज़ाइन देखने को मिली। ये अपनी पिछली सीरीज के जैसा ही दिख रहा है, चलिए इसमें क्या खास होगा उस पर नजर डालते हैं।
ऐसा है Google Pixel 10 Pro Fold का टीजर
Google ने Pixel 10 Pro Fold का एक वीडियो धमाल मचा रहा है। इसमें फोन के कुछ ग्लैमर शॉट्स दिखाए गए हैं। एक क्लिप में हमें फोन का साइड व्यू दिखता है, जिसमें एक साफ तौर पर बाहर निकला हुआ कैमरा आइलैंड नजर आ रहा है, जो फोन के बैक पर अलग से फोकस कर रहा है, बिल्कुल Pixel 9 Pro Fold जैसा ही नजर आ रहा है। दूसरी क्लिप में एंटेना बैंड्स दिखते हैं जो Pixel 10 Pro Fold के ऊपर और नीचे हिस्से के चारों तरफ लगा हुआ है। फ़ोन में राउंड कार्नर दिए गए है। इसके पावर और वॉल्यूम बटन फोन के राइट साइड में लगे हुए है। जबकि लेफ्ट साइड में कुछ भी अलग नहीं दिया है। आखरी क्लिप में फोल्डेबल फोन की स्क्रीन नजर आ रही है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो पिछले साल जैसा ही नजर आ रहा है। साथ ही अंदर की स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। जो आपको फ़ोन के राइट साइड में दिखेगा।
मिलेंगे ये कलर ऑप्शन
Pixel 10 Pro Fold में मूनस्टोन कलर ऑप्शन दिया जाएगा, जो टीजर वीडियो में दिखाया गया है। इसके फीचर्स की कोई डिटेल सामने नहीं आई है, इससे पहले भी फ़ोन के कई टीज़र सामने आए है। पिछले महीने Alphabet के स्वामित्व वाली कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया, जिसमें Google Pixel 10 Pro का डिजाइन दिखाया गया था और उसका नाम भी बताया था। इसके साथ ही कंपनी ने Apple कंपनी का मजाक भी बनाया था। जिसमें उन्होंने Siri में Apple Intelligence अपग्रेड्स के लेट होने की बात बताई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!