नाबालिग से दुष्कर्म पर 20 साल की जेल, 10 रुपए जुर्माना

बांदा में दुष्कर्मी को 20 साल की सजा, गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क, गुमशुदा बच्चा मिला, बाल भिक्षावृत्ति पर कार्रवाई और वाहन चोर गिरफ्तार।

Om Tiwari
Published on: 3 Jun 2025 9:41 PM IST (Updated on: 4 Jun 2025 12:13 AM IST)
नाबालिग से दुष्कर्म पर 20 साल की जेल, 10 रुपए जुर्माना
X
Banda News. स्थानीय न्यायालय ने मंगलवार को नाबालिग किशोरी के दुष्कर्मी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। 10 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है। पुलिस ने इसे एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में 'आपरेशन कनविक्शन' की सफलता करार दिया है।

फतेहपुर के सनी निषाद ने बबेरू क्षेत्र से भगाकर बनाया था बलात्कार का शिकार

बताया गया, फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी सनी निषाद पुत्र कृष्णा नवंबर 2020 में बबेरू क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उससे बलात्कार किया था। बबेरू कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। एसआई चंद्रपाल ने विवेचना कर आरोप पत्र दाखिल किया था। लोक अभियोजक शिवपूजन सिंह ने प्रभावी पैरवी की। कोर्ट मोहर्रिर अर्चना और अमित समेत पैरोकार चक्रधारी के प्रयास भी उल्लेखनीय रहे। दोनों पक्षों को सुनने और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने सनी को दोषी माना और सजा सुनाई।

मासूम को खोजकर अतर्रा थाना पुलिस ने बटोरी वाहवाही

अतर्रा थाना पुलिस ने मंगलवार को आपरेशन मुस्कान के तहत 5 वर्ष के गुम हुए बच्चे को खोजकर वाहवाही बटोरी। पचोखर गांव निवासी महिला ने पुलिस को बाजार से मासूम बेटे अतुल के गुम होने की सूचना दी। अतर्रा एसओ आनंद कुमार टीम के साथ तत्काल ऐक्टिव हुए और बच्चे को खोजने में सफल रहे। महिला परिजनों ने पुलिस को खूब सराहा।

बालिका परिजनों को सौंप आइंदा भीख न मांगने को चेताया

पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न संस्थाओं के साथ बांदा शहर में बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध सघन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया। संकट मोचन मंदिर, बस अड्डा, बाबूलाल चौराहा आदि स्थानों में गौर फरमाया गया। बाबूलाल चौराहे मे भीख मांगती मिली बालिका को मेडिकल परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष परिजनों के सुपुर्द किया गया। आइंदा भिक्षावृत्ति न कराने की चेतावनी दी गई।

एक और गैंगस्टर की 6 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

मंगलवार को पुलिस ने एक और गैंगस्टर की करीब 6 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। तिंदवारी थाना एसओ सुरेश सैनी ने न्यायालय के आदेश पर फतेहपुर जिले के ललौली थानांतर्गत लौहार गढ़वा निवासी गैंगस्टर अभियुक्त विकास पुत्र श्यामा का ट्रैक्टर कुर्क किया है। ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख बताई गई है।

हत्थे चढ़े 2 वाहन चोर, ट्रैक्टर, बाइकें, तमंचा और नकदी बरामद

चिल्ला थाने के सीनियर एसआई राम दिनेश तिवारी ने सोमवार रात घूरा रोड पर दबिश देकर 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को धर दबोचा। चिल्ला थाने के डिघवट गांव निवासी वाहन चोरों आकाश निषाद और कृष्ण कुमार से चोरी किया गया ट्रैक्टर, 6 बाइकें, 1 तमंचा और कारतूस तथा 10 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई उत्कर्ष सिंह और अनिल राय, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र और मुकेश तथा कांस्टेबल रवींद्र भी शामिल रहे।

1 / 2
Your Score0/ 2
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!