Banda News: एसपी पलाश बंसल हुए टाइट, पुलिस ने पकड़ लिया चोर, पुलिस लाइन का निरीक्षण

Banda News: एसपी ने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से ससमय पूरा कराने के निर्देश भी दिये।

Anwar Raza
Published on: 29 May 2025 9:28 PM IST
Banda News
X

Banda News (Social Media)

Banda News: बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के लोधनपुरवा कस्बा बिसण्डा में दिनांक 27 मई की रात्रि को तथा ग्राम पारा में दिनांक 26/27 मई की रात्रि को चोरी की गई थी । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बिसण्डा में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को व्यास का पुरवा मोड़ कस्बा बिसण्डा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा दोनों जगहों पर चोरी करने की घटना स्वीकार की गई, तथा उसके कब्जे से चोरी के माल बरामद हुए है।


एसपी ने किया निरीक्षण

बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने आज पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में स्थापित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से ससमय पूरा कराने के निर्देश भी दिये।

निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में स्थापित विभिन्न कार्यालयों वाचक कार्यालय, आईजीआरएस शाखा, अपराध शाखा, चुनाव सेल, गुमशुदा सेल, मॉनिटरिंग सेल, साइबर क्राइम थाना, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, रेडियो शाखा आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । साथ ही पुलिस लाइन बांदा में चल रहे लघु एवं बृहद निर्माण कार्यों का जायजा लेकर कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से ससमय पूरा कराने हेतु निर्देश दिए गए । आगामी प्रशिक्षण हेतु आने वाले रिक्रूट आरक्षियों के बैरक, क्लासरुम, ग्राउंड, मेस आदि का निरीक्षण कर सभी कमियों को समय से दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर आदि उपस्थित रहे ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!