TRENDING TAGS :
अदाणी पावर को उत्तर प्रदेश में मिला 1500 मेगावाट बिजली आपूर्ति का ठेका, यूपी सरकार ने किया ऐलान
Uttar Pradesh News: यूपी में अदाणी पावर को राज्य को 1500 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने का अनुबंध मिला है। प्रति यूनिट दर ₹5.383 तय की गई है। बोली में अदाणी पावर की पेशकश सबसे किफायती और प्रभावी मानी गई जिसके बाद सरकार ने 1600 मेगावाट क्षमता वाले (2x800 मेगावाट) थर्मल पावर प्रोजेक्ट से 1500 मेगावाट (एक्स-बस) बिजली खरीदने का निर्णय लिया है।
Adani Power bags contract to supply 1500 MW in UP (Photo: Social Media)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ती ऊर्जा मांग को देखते हुए अदाणी पावर लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। इस करार के तहत अदाणी ग्रुप की इस कंपनी को राज्य को 1500 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने का अनुबंध मिला है। यह बिजली एक थर्मल पावर प्लांट से आपूर्ति की जाएगी, और प्रति यूनिट दर ₹5.383 तय की गई है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस अनुबंध को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से अंतिम रूप दिया गया है। कुल सात कंपनियों ने इस बोली में भाग लिया था, जिनमें अदाणी पावर की पेशकश सबसे किफायती और प्रभावी मानी गई उन्होंने आगे बताया, हमने 1600 मेगावाट क्षमता वाले (2x800 मेगावाट) थर्मल पावर प्रोजेक्ट से 1500 मेगावाट (एक्स-बस) बिजली खरीदने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से तीव्र आर्थिक विकास हो रहा है, जिसके चलते राज्य में बिजली की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते वर्ष राज्य में अधिकतम बिजली मांग 30,000 मेगावाट के पार पहुंच गई थी और इस वर्ष भी इसी स्तर पर बने रहने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, अदाणी पावर लिमिटेडभारत के सबसे बड़े निजी थर्मल पावर उत्पादकों में से एक है। यह करार राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा और उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों तथा आम नागरिकों को अधिक स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge