TRENDING TAGS :
Aligarh News: एकेडमिक हाइट्स स्कूल खैर में इंवेस्टिचर सेरेमनी, छात्रों को दी गई जिम्मेदारियां
Aligarh News: हाइट्स स्कूल खैर में छात्र परिषद नियुक्ति समारोह (इंवेस्टिचर सेरेमनी) भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को उनके दायित्व सौंपे गए और उन्हें अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व की शपथ दिलाई गई
Aligarh education news
Aligarh News : एकेडमिक हाइट्स स्कूल खैर में छात्र परिषद नियुक्ति समारोह (इंवेस्टिचर सेरेमनी) भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को उनके दायित्व सौंपे गए और उन्हें अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर और स्कूल प्रबंधक प्रशांत बंसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन किया गया।
प्रेसिडेंट वैष्णवी भारद्वाज, प्राइम मिनिस्टर चित्रांश कुमार और विभिन्न हाउस के कैप्टन-मिनिस्टर्स को बैज पहनाकर पदभार सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वैष्णवी भारद्वाज ने किया और एकेडमिक हेड चारु बंसल ने आयोजन को सफल बनाने वाले शिक्षकों का आभार जताया।विधायक दिलेर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। यह आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!