Aligarh News: दीपावली पर रोशन होगा अलीगढ़, सफाई-लाइट और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम

Aligarh News: अलीगढ़ में दीपावली पर सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा के लिए नगर निगम ने तैयार की 4 सेक्टर प्लानिंग और 40 क्विक रिस्पांस टीमें

Lakshman Singh Raghav
Published on: 15 Oct 2025 7:11 PM IST
Aligarh News: दीपावली पर रोशन होगा अलीगढ़, सफाई-लाइट और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम
X

दीपावली पर रोशन होगा अलीगढ़  (photo: social media )

Aligarh News: हर पार्षद वार्ड में लगीं 65 नई स्ट्रीट लाइटें, कुल 5850 लाइटों से रोशन होगी दीपावली। नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को दिए दायित्व।

दीपावली पर आवारा पशुओं की रोकथाम और ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु नगर निगम ने शहर को 4 ज़ोन में बाँटा है। हर ज़ोन में 1 कैटल कैचर और 2 ट्रैफिक क्रेन रहेंगे मूवमेंट पर। इसके साथ ही 4 सेक्टर प्रभारी, 30 सह-प्रभारी, 60 सामान्य कर्मचारी और 750 सफाई कर्मचारियों की 40 क्विक रिस्पांस टीमें रहेंगी मुस्तैद।

धनतेरस से भैयादूज तक एक्टिव रहेगा नगर निगम कंट्रोल रूम। 80 अतिरिक्त टाटा टिपर, 10 ट्रैक्टर, 5 लोडर, 60 फॉगिंग मशीनें रात में सफाई और फॉगिंग कार्य करेंगी।

महापौर प्रशांत सिंघल ने अपील की कि "घर की तरह शहर की सफाई भी हमारी ज़िम्मेदारी है। व्यापारी रात में ही कूड़ा बाहर रखें।"

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर नगर निगम स्ट्रीट लाइट और सफाई से पूरे शहर को गुलज़ार करेगा।

नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों के दायित्व तय करते हुए नगर निगम की एडवाइजरी जारी की है। दीपावली पर पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से चार सेक्टर बनाए गए हैं:

सेक्टर-1: थाना सिविल लाइन/क्वार्सी – ज़ोनल प्रभारी: सहायक नगर आयुक्त तपस्या यादव (मो. 8052937139)

सेक्टर-2: थाना क्वार्सी/महुआखेड़ा/गांधी पार्क – ज़ोनल प्रभारी: कर अधीक्षक बेचन प्रसाद (मो. 9454590336)

सेक्टर-3: थाना सासनीगेट/कोतवाली – ज़ोनल प्रभारी: उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह (मो. 9454022022)

सेक्टर-4: थाना देहली गेट/रोरावर – ज़ोनल प्रभारी: सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह (मो. 9910633364)

मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जल, यांत्रिक अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पशु कल्याण अधिकारी, कंट्रोल रूम प्रभारी, प्रवर्तन प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी और जोनल अधिकारी सभी को फील्ड में मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है।

लाइट व्यवस्था:

दीपावली पर धार्मिक स्थलों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर प्रकाश सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पार्षद वार्ड में 65 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं।

पेयजल आपूर्ति:

नियमित पेयजल आपूर्ति हेतु जलकल प्रांगण में 30 टैंकर तैयार रखे गए हैं। प्रमुख मार्गों पर भी टैंकर खड़े किए जाएंगे।

सफाई व्यवस्था:

8 स्वच्छता निरीक्षकों के नेतृत्व में अर्बन कंपनी के 80 सफाई कर्मियों की नाइट स्विपिंग टीम तैयार की गई है। इनके साथ 5 मैकेनिकल लोडर, 80 टाटा टिपर, 60 फॉगिंग मशीनें व 80 स्प्रे मशीनें होंगी।

कंट्रोल रूम:

शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम 24x7 एक्टिव रहेगा। संपर्क नंबर: 1533 और 7500441344

फायर सेफ्टी:

पटाखों से किसी अनहोनी से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पानी के टैंकर तैनात किए जाएंगे। फायर ब्रिगेड से समन्वय किया गया है।

आवारा पशुओं और ट्रैफिक प्रबंधन:

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु हर सेक्टर में कैटल कैचर और ट्रैफिक क्रेन तैनात रहेंगे। खुले में घूमते पशुओं को पकड़ा जाएगा और पशुपालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!