Lakhimpur Kheri: पलिया के दो गांवों में चार दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों ने हाइडिल का किया घेराव

Lakhimpur kheri News: फुलवरिया और गदनिया में लाइट बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग का घेराव किया, ज्ञापन भी तहसील में सौंपा गया।

Sharad Awasthi
Published on: 8 Sept 2025 7:50 PM IST
Lakhimpur Kheri: पलिया के दो गांवों में चार दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों ने हाइडिल का किया घेराव
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur kheri News: पलिया के त्रिकोलिया फीडर में स्थित दो गांवों में पिछले चार दिनों से लाइट आ आने से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण सोमवार को हाइडिल में जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जब वह अधिकारियों का फोन लगाते हैं तो उनका फोन नहीं उठता है और जब आफिस आते हैं तो वह वहां भी नहीं मिलते। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जल्द लाइट व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।

चार दिनों से लाइट न मिलने से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में हाइडिल में आ पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि त्रिकोलिया फीडर में आने वाले गांव फुलवरिया व गदनिया में चार दिन से लाइट नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब अधिकारियों के पास फोन किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते हैं और जब दफ्तर आओ तो दफ्तर छोड़कर कहीं चले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि वह दिन कैसे भी काट लेते हैं लेकिन शाम होते ही गांव वाले घबराने लगते हैं, क्योंकि इन दिनों कई गांव में बाघ व तेंदुआ की चहल कदमी बनी हुई है। इसी समस्या को लेकर गांव वाले शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं। लाइट की समस्या से बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को बताया भी जाता है फिर भी वह समस्या का जल्द समाधान नहीं करते। उपभोक्ताओं का कहना था कि अगर लाइट की व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं होती है तो वह तहसील और हाइडिल में धरना प्रदर्शन करेंगें।

अखिल भारतीय किसान महासभा ने मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन

पलिया से बेलरायां तिकुनियां नानपारा तक रेल ट्रैक को बड़ी लाइन से जोड़े जाने के साथ बंद पड़ी छोटी लाइन पर ट्रेनों सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डा. अवनीश कुमार सिंह को सौंपा।प्रधानमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पलिया से बेलरायां तिकुनियां छोटी लाइन को ब्राड गेज से जोड़ा जाए, जब तक इस लाइन पर ब्राड गेज नहीं हो जाता तब तक समय सारिणी में बदलाव कर मैलानी में ट्रेनों से जोड़ा जाए।

इसके अलावा खीरी पीलीभीत में गवर्नमेंट एक्ट का नियमितीकरण कर सभी किसानों को भूमिधारी का अधिकार दिया जाए। इसके अलावा शारदा सुहेली व मोहाना नदियों पर बांध बनाकर बाढ़ व कटान से निजात दिलाई जाए। बजाज चीनी मिल की सभी फैक्ट्रियों से किसानों का अविलंब भुगतान दिलाए जाने, पलिया को जिला बनाए जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने व आवारा पशुओं से किसानों के फसलों की रक्षा कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान ऐपवा की जिलाध्यक्ष आरती राय, किसान महासभा के उपाध्यक्ष कमलेश राय, नजर अहमद, रहीश अली सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!