Aligarh News: अलीगढ़ में औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव और सपा पर साधा निशाना

Aligarh News: चांदी की चम्मच और मुगलों की आदर्श वाली टिप्पणियाँ, व्यापारियों के हितों की भी चर्चा

Lakshman Singh Raghav
Published on: 1 Sept 2025 9:06 PM IST
Industrial Minister Nand Gopal Nandi takes aim at Akhilesh Yadav and SP in Aligarh
X

अलीगढ़ में औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव और सपा पर साधा निशाना (Photo- Newstrack)

Aligarh News: अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल यादव ओर M फॉर मुलायम सिंह, ABCD बच्चों को पढ़ाई जाती है आज वह यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं। अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी।

मंत्री ने कहा कि यह तो वही बात हुई ददुआ जैसा डकैत राम कथा पड़ रहा है या रामराज्य की बात कर रहा है। अखिलेश यादव चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और मुगलों को अपना आदर्श मानते है, मुगलों में ही सुना है कि वह अपने बाप का गला काटकर खुद गद्दी पर बैठ जाते थे और अपने बाप को दफनाकर खुद गद्दी पर बैठ गए। अखिलेश यादव ने उसको सच कर दिखाया मुलायम सिंह को 2012 में मेंडेड मिला था, और बेटे ने बाप को धक्का मार कर स्वयं को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना लिया

नदी ने कहा उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस एक बार सपा एक बार बसपा उन्होंने राज कर लूट खसोट खसोट का काम किया है। उत्तर प्रदेश में निर्यातों के द्वार खुले हुए हैं और तमाम इंडस्ट्री लगाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े डेटा सेंटर का उद्घाटन किया गया है। व्यापारियों को लगातार जीएसटी अधिकारों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के सवाल पर कहा मैं खुद उनके वकील बनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से व्यापारियों की सिफारिश करता हूं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!