TRENDING TAGS :
Lucknow News: अखिलेश की 'मस्जिद मीटिंग' के बाद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल! सपा नेता की शिकायत पर मौलाना रशीदी पर दर्ज हुई FIR
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों के बीच अब सपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर टीवी डिबेट के दौरान की गई अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों के बीच अब सपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर टीवी डिबेट के दौरान की गई अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। टीवी डिबेट में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में FIR दर्ज की गई है। सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर IPC की कई धाराओं और IT एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। मौलाना ने डिंपल को अशोभनीय शब्दों से संबोधित किया था, जिससे मुस्लिम और सियासी हलकों में बवाल मच गया। दूसरी ओर, अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आस्था जोड़ने का काम सपा करती है, नफरत फैलाना भाजपा का हथियार है। पूरा मामला अब राजनीतिक और धार्मिक दोनों मोर्चों पर तूल पकड़ चुका है।
मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR दर्ज
लखनऊ के विभूति खंड थाने में रविवार को सपा नेता प्रवेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज की गई। आपको बता दें कि उनके खिलाफ IPC की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
डिंपल यादसव पर आपत्तिजनक बयान से शुरू हुआ बवाल
आपको बता दें कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी शो में कहा था कि 'मस्जिद में दो मोहतरमा आई थीं, एक ने खुद को ढका था, दूसरी डिंपल यादव थीं... उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए'। इस टिप्पणी के बाद मौलाना ने डिंपल यादसव को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस बयान के सामने आने के बाद टीवी डिबेट की मौलाना के बयान से जुड़ी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगी और देखते ही देखते सियासी घमासान शुरू हो गया।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का विरोध
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी डिंपल यादव के मस्जिद जाने को 'इस्लाम की तौहीन' बताया है। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव को अपने पहनावे और आचरण का ध्यान रखना चाहिए था और इस्लाम की पवित्र जगह में ऐसे नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से माफी मांगने की मांग की।
अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच शुरू हुआ घमासान
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें 'नमाजवादी' कह दिया और आरोप लगाया कि वह मस्जिद का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर नफरत फैलाना चाहती है, जबकि सपा सभी धर्मों में आस्था रखती है।
क्या था मस्जिद जाने का असल कारण?
मंगलवार को जब संसद की कार्यवाही स्थगित हुई तो अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ बैठे थे। उसी दौरान रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने पास की मस्जिद का जिक्र किया। सभी सांसद उनके साथ मस्जिद देखने चले गए। इसे कुछ देर रुकने की सामान्य बात बताया गया, लेकिन भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!