Aligarh News: नाबालिग हिंदू लड़की की वीडियो वायरल करने का मामला, मुस्लिम युवक आसिफ पर गंभीर आरोप

Aligarh News: क्षेत्र के कस्बा टप्पल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक आसिफ द्वारा एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ कथित रूप से वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर वायरल करने का आरोप लगा है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 21 Aug 2025 2:35 PM IST
X

Aligarh News: टप्पल थाना क्षेत्र के कस्बा टप्पल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक आसिफ द्वारा एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ कथित रूप से वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर वायरल करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आसिफ, जो मुस्लिम धर्म से है, ने निकाह और धर्म परिवर्तन का दबाव डालते हुए उसके साथ गलत कार्य किया।

लड़की का यह भी आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को चाकू व तलवार से जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 352, 77, 79 और 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस घटना के विरोध में पीड़ित लड़की ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वायरल वीडियो में लड़की ने बताया कि आरोपी ने "सेरेमनी" नाम की इंस्टाग्राम आईडी से उसकी आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया।क्षेत्राधिकारी (सीओ) खैर, वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!