Aligarh News: अलीगढ़ में श्री सालासर बालाजी सेवा समिति का सप्तम स्थापना दिवस

Aligarh News: 11-12 अक्टूबर 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा, भजन, शोभायात्रा और सुन्दरकाण्ड पाठ सहित पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 10 Oct 2025 6:17 PM IST
Aligarh News: अलीगढ़ में श्री सालासर बालाजी सेवा समिति का सप्तम स्थापना दिवस
X

Aligarh News

Aligarh News: श्री सालासर बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया। कि श्री सालासर बालाजी इशपूर्ण अमंगलकारी बालाजी है।जो कि प्रत्येक भक्त की इचम पूर्ण करते हैं। अलीगढ़ शहर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा को सात वर्ष पूर्ण ही गया है। और एक मध्य श्री सालासर बालाजी मन्दिर मधुरा रोड पर स्थापित है, जिसका सप्तम स्थापना दिवस असप बड़े ही धूमधाम से समिति द्वारा मनाया जायेगा। इस मन्दिर की ख्याति सम्पूर्ण अलीगढ़ के साथ-साथ निकट के जनपद में भी बहुत हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंत्री रजनीकान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा। कि 11 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से श्री मिलहराज जी मन्दिर अचल तालाब से एक ध्वजा पद यात्रा शुरू होगी। जो कि ममुरा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मन्दिर तक जायेगी। ध्वजा यात्रा में कानपुर से पधारे मुकुल बन्धु के साथ संगीतमय मधुर मधुर भजन गाते हुए। एवं बालाजी का गुणगान करते हुए। सभी भक्त जायेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, कार्यक्रम सह-संयोजक छोटेलाल शर्मा व ज्ञानप्रकाश गोयल ने बताया। कि सप्तम स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मानने की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। शोभायात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा ध्वजा यात्रा के स्वागत की तैयारियों विभिन्न स्थानों पर की गई हैं। मुख्य स्थापना दिवस 12 अक्टूबर दिन रविवार को होगा। जिसके तहत प्रातः 10 बजे हयन, दोपहर तीन बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व सायं 7 बजे से बालाजी के शयन तक मुकुल बंधु (आस्था ग्रुप कानपुर) द्वारा भजन का कार्यक्रम होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने जानकारी दी। कि श्री सालासर धाम से वहां के मुख्य पुजारी स्व. गोविन्द राम के सुपुत्र विकास पुजारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है तथा मुख्य हॉल व भवन को मथुरा व वृन्दावन के कारीगरों द्वारा अयोध्या की थीम मध्य तरीके से फूलों से सजाया जायेगा। सभी भक्तजनों के लिए दोपहर दो बजे से प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!