TRENDING TAGS :
Aligarh News: ब्रह्मलीन महंत बाबा रामनाथ योगी की 8वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Aligarh News: अचलताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और भंडारे के साथ मनाई गई बाबा रामनाथ योगी की पुण्यतिथि, संतों और श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि।
ब्रह्मलीन महंत बाबा रामनाथ योगी की 8वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि (Photo- Newstrack)
Aligarh News: अलीगढ़। अचलताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन महंत बाबा रामनाथ योगी की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और भंडारे में बड़ी संख्या में संतों, श्रद्धालुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के महंत विनयनाथ महाराज ने बाबा रामनाथ योगी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
महंत विनयनाथ महाराज ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा रामनाथ योगी अत्यंत सरल, संत स्वभाव और धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन धर्म, सेवा और समाज कल्याण को समर्पित किया। अलीगढ़ के इस प्राचीन गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी उनके सान्निध्य में संपन्न हुई थी, जो आज भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे सीओ द्वितीय कमलेश कुमार और बांके बिहारी मिष्ठान भंडार के स्वामी मनवीर सिंह ने भी बाबा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके प्रेरणादायी जीवन को नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामनाथ योगी जैसे संत समाज में सद्भाव, भक्ति और मानवता के प्रतीक थे।
समापन पर मंदिर परिसर के बाहर भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सादगी और धार्मिक मर्यादा के साथ किया गया।
इस अवसर पर सीओ द्वितीय कमलेश कुमार, गांधी पार्क प्रभारी राजवीर परमार, अचल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, संजीव कुमार, रवि वर्मा, आशुतोष कुमार, उमेश वार्ष्णेय, ललित वार्ष्णेय सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



