Balrampur News: कजरी तीज पर बलरामपुर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब, राप्ती नदी से जल लेकर किया जलाभिषेक

Balrampur News: बलरामपुर में कजरी तीज के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। राप्ती नदी से पवित्र जल लेकर भक्तों ने विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। पूरे जनपद में भक्ति और उत्साह का वातावरण रहा।

Pawan Tiwari
Published on: 26 Aug 2025 7:58 AM IST
Balrampur News: कजरी तीज पर बलरामपुर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब, राप्ती नदी से जल लेकर किया जलाभिषेक
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में कजरी तीज का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार देर रात से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में राप्ती नदी के तट पर जुटने लगे। भक्तों ने यहां से पवित्र जल भरकर भगवान शिव के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया।राप्ती नदी के घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते दिखे। श्रद्धालु राप्ती का जल लेकर जंगलेश्वर नाथ मंदिर राजापुर, बारिया पृथ्वी नाथ मंदिर, विभूति नाथ मंदिर सहित कई प्रमुख शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करते रहे।

इस दौरान 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।कजरी तीज के अवसर पर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। व्रत रखने वाली महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। जगह-जगह श्रद्धालु भजन-कीर्तन में शामिल होकर भक्ति रस में सराबोर होते नजर आए।

पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए। प्रमुख मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो।कजरी तीज पर उमड़े श्रद्धालुओं ने यह साबित कर दिया कि बलरामपुर में आज भी परंपरा और आस्था का गहरा जुड़ाव कायम है। भक्तों का उत्साह और भक्ति भाव पूरे जनपद को शिवमय बना रहा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!