×

Azamgarh News: श्रावण के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन रहा सतर्क

Azamgarh News: आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र में श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिरों में भक्ति का माहौल रहा, वहीं एक प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई।

Shravan Kumar
Published on: 14 July 2025 5:50 PM IST
Flood of devotees in Shivalayas on Monday before Shravan, administration remaining vigilant
X

 श्रावण के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन रहा सतर्क (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: लालगंज (आजमगढ़): श्रावण मास के पहले सोमवार को जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भोलेनाथ को जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, अबीर और गुलाल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया और महिला श्रद्धालुओं की भी भारी भागीदारी देखने को मिली।

भोलेनाथ के दरबार में गूंजा 'बोल बम', कांवरिया संघ ने किया जलाभिषेक

श्रद्धालुओं के अलावा बोल बम कांवरिया संघ के सदस्यों ने भी श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया। भक्तगण कांवर लेकर आसपास के जल स्रोतों से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचे। लालगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में शिवभक्ति का उत्साह चरम पर रहा।

प्रशासन मुस्तैद, पुलिस बल रहा गश्त पर तैनात

श्रद्धालुओं की भीड़ और कांवरियों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए। क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडेय के निर्देशन में पुलिस बल ने लगातार गश्त किया। कोतवाल विमलेश कुमार राय के नेतृत्व में लालगंज से कोतवाली देवगांव तक कड़ी निगरानी रखी गई।

एसडीएम भूपाल कुमार सिंह और तहसीलदार उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहीं, नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी और राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बुढ़उ बाबा मंदिर पर ड्यूटी संभाली।

रेतवां के प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़, डीह बाबा की मूर्ति खंडित

श्रद्धा के इस माहौल के बीच एक दुखद घटना भी सामने आई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कटघर लालगंज के रेतवां गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मंदिर के पुजारी जवाहीर चौहान ने बताया कि डीह बाबा की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है।

पुजारी के अनुसार सूचना देने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे श्रद्धालु खंडित प्रतिमा पर ही जलाभिषेक करने को मजबूर हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!