TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: छोटी काशी गोला पहुंची भानपुर कांवर संघ की 13वीं कांवर यात्रा, 251 शिवभक्तों ने शारदा नदी से भरकर भोलेनाथ को अर्पित किया जल
Lakhimpur kheri News: शनिवार को भानपुर कांवर संघ की ओर से 251 कांवड़ियों का भव्य जत्था भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए गोला रवाना हुआ। यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और सामूहिक एकता का अनुपम उदाहरण बनी।
छोटी काशी गोला पहुंची भानपुर कांवर संघ की 13वीं कांवर यात्रा (PHOTO: Social media )
Lakhimpur kheri News: सावन के पावन महीने में गोला गोकर्णनाथ – जिसे श्रद्धालु छोटी काशी के नाम से जानते हैं – में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है। इसी श्रृंखला में शनिवार को भानपुर कांवर संघ की ओर से 251 कांवड़ियों का भव्य जत्था भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए गोला रवाना हुआ। यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और सामूहिक एकता का अनुपम उदाहरण बनी।
शारदा नदी से जल भरकर निकली यात्रा
भानपुर कांवर संघ की यह 13वीं वार्षिक यात्रा रही, जिसमें भक्तों ने बाबा गदाई नाथ देवस्थान के पास बह रही पावन शारदा नदी से जल भरकर गोला के लिए पैदल यात्रा शुरू की। भानपुर, बिजुआ, अलीगंज मार्ग होते हुए कांवड़ यात्रा करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करके गोला गोकर्णनाथ पहुंचेगी।
भक्ति में डूबे श्रद्धालु
कांवर संघ के संचालक आदित्य कुमार तिवारी ने बताया कि यह यात्रा वर्षों से संगठित और अनुशासित रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ निकाली जाती है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस यात्रा में भाग लेते हैं और पूरे रास्ते "हर हर महादेव", "बोल बम" के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं।
कांवड़ियों का उत्साह और व्यवस्था
इस पावन यात्रा में स्थानीय ग्रामवासियों, दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह जलपान व विश्राम शिविर लगाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। पुलिस और प्रशासन भी यात्रा के मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क दिखा।
गोला गोकर्णनाथ – शिवभक्तों का प्रमुख केंद्र:
सावन में देशभर से लाखों शिवभक्त इस ऐतिहासिक शिवधाम में जलाभिषेक करने आते हैं। गोला गोकर्णनाथ को उत्तर भारत की काशी कहा जाता है, और यहां का शिवमंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!