TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: डीएम ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, डीजे की थाप पर झूमे शिवभक्त, ‘हर-हर महादेव’ से गूंज उठा वातावरण
Lakhimpur Kheri News: सोमवार... जैसे ही सूरज की पहली किरण निकली, छोटी काशी गोला में शिवभक्ति की गंगा प्रवाहित हो उठी। जयकारों की गूंज, कांवड़ियों की टोलियां, भगवा पताकाओं की लहर, और भक्ति में सराबोर वातावरण ने पूरे नगर को शिवमय बना दिया।
DM Durga Shakti Nagpal Kanwariyas in Lakhimpur Kheri
Lakhimpur Kheri News: सावन का पावन तीसरा सोमवार... जैसे ही सूरज की पहली किरण निकली, छोटी काशी गोला में शिवभक्ति की गंगा प्रवाहित हो उठी। जयकारों की गूंज, कांवड़ियों की टोलियां, भगवा पताकाओं की लहर, और भक्ति में सराबोर वातावरण ने पूरे नगर को शिवमय बना दिया।लेकिन दृश्य तब और अधिक अलौकिक हो गया, जब जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं कांवड़ियों के स्वागत में फूलों की वर्षा करती नजर आईं।
फूलों की बारिश में भीगे कांवड़िए
शिवम् तिराहे पर बने विशेष मंच से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने श्रद्धालुओं पर दोनों हाथों से पुष्पवर्षा की। यह दृश्य इतना भावुक था कि कांवड़ियों की आंखें नम हो गईं और चेहरों पर भक्ति की मुस्कान बिखर गई।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, विधायक प्रतिनिधि मोंटू गिरी, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी डीएम के साथ श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। शिवभक्तों ने तालियों की गूंज और “बोल बम” के नारों से प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीमसेन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जब डीएम बनीं पदयात्री
शिवभक्ति की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं पैदल चलकर कांवड़ मार्ग पर पहुंचीं। उन्होंने रूट डायवर्जन, जल सेवा, बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम, चिकित्सा सुविधा और खोया-पाया केंद्रों का जायजा लिया।
डीएम ने कहा, “कांवड़ियों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। गोला में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरी तत्परता से कार्यरत है।”
खोया मासूम... ममता का रूप बनीं डीएम
श्रावण सोमवार को गोला दर्शन के लिए आए सैधरी प्राथमिक विद्यालय के छात्र आलोक कुमार (पुत्र सुभाष) अपने बाबा से बिछड़ गया। भीड़ में अकेला मासूम रोता हुआ मंदिर परिसर में भटकने लगा।
प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को खोया-पाया केंद्र पहुंचाया, जहां स्वयं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल उपस्थित थीं। डीएम ने बच्चे को स्नेहपूर्वक अपने पास बैठाया, उसे शांत किया और खाने-पीने की सामग्री दी। कुछ ही देर में परिजनों को बुलाकर बच्चे को सकुशल सौंपा गया। यह मानवीय दृश्य देख सभी लोग भावुक हो उठे।
छोटी काशी में डीएम ने की पूजा, मांगी जनपद की खुशहाली की कामना
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ गोला स्थित प्राचीन शिव मंदिर (छोटी काशी) में विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!